It was the strength of public and journalism that Chinmayanand was arrested – Priyanka Gandhi Vadra: यह जनता और पत्रकारिता की ताकत थी कि चिन्मयानंद की गिरफ्तारी हुई-प्रियंका गांधी वाड्रा

0
249

नई दिल्ली। भाजपा के पूर्व मंत्री रहे चिन्मयानंद की यौन शोषण मामले में गिरफ्तारी हो गई। हालांकि यूपी पुलिस और सरकार पर लगातार इस मामले में कौताही बरतने और चिन्मयानंद को बचाने का आरोप लग रहा था। पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद भी एसआईटी की टीम चिन्मयानंद को गिरफ्तार नहीं कर रही थी जिसके बाद लड़की ने आत्मदाह की धमकी दी और बाद में वह इलाहाबाद कोर्ट भी पहुंची। अब चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को यूपी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मीडिया का लगातार बढ़ता दबाव और पीड़िता की आत्मदाह करने की धमकी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार यह कार्रवाई करने को विवश हुई। प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर आरोप लगया, उन्होंने लिखा कि ‘भाजपा सरकार की चमड़ी इतनी मोटी है कि जब तक पीड़िता को ये न कहना पड़े कि मैं आत्मदाह कर लूँगी, तब तक सरकार कोई एक्शन नहीं लेती।” उन्होंने कहा, ”यह जनता और पत्रकारिता की ताकत थी कि विशेष जांच दल को भाजपा नेता चिन्मयानन्द को गिरफ़्तार करना पड़ा।”प्रियंका ने यह भी कहा, ”जनता ने सुनिश्चित किया कि बेटी बचाओ केवल नारों में न रहे बल्कि धरातल पर उतरे।”