लाहौर। पाकिस्तान पूर्व पीएम नवाज शरीफ को इलाज के लिए विदेश भेजा गया है। इसकी खिलाफत करते हुए गृह मंत्री एजाज अहमद शाह ने कहा है कि शरीफ गंभीर बीमारी का केवल बहाना बना रहे थे। बता दें कि वह इलाज के लिए पिछले दिनों लंदन रवाना हो गए। नवाज पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के आरोप में चार वर्षों की सजा काट रहे थे। लाहौर हाई कोर्ट की तरफ से उन्हें चार हफ्तों की मोहलत दी गई थी। पाकिस्तानी गृह मंत्री ने एक साक्षात्कार में कहा कि लोग तो कह रहे थे कि नवाज शरीफ अब मरने ही वाले हैं, लेकिन सबने देखा कि वो कितने आराम से विमान में चढ़ गए और लंदन के लिए रूखस्त हुए। जब नवाज शरीफ को लंदन जाने की अनुमति दी गई थी तो इस संबंध में पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश और प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच तीखी बयानबाजी भी हुई थी। पाकिस्तानी मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में जब एजाज से नवाज मामले में जिक्र किया गया तो उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट्स में जो बातें सामने आ रही थी, उनके मुताबिक तो शरीफ बहुत ज्यादा बीमार थे। उन्होंने कहा कि लोग तो यहां तक भी कह रहे थे कि शरीफ अब मरने वाले हैं। लेकिन, पाकिस्तानी हुक्मरानों से लेकर आवाम ने देखा कि किस तरह वो बिना सहारे के आराम से विमान में चढ़े।