An All-Caste Community Center बनाने के लिए विधायक महिपाल ढांडा को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया

0
201
An All-Caste Community Center
An All-Caste Community Center
Aaj Samaj (आज समाज),An All-Caste Community Center, पानीपत : इंदिरा विहार कॉलोनी वार्ड नंबर 2 नूरवाला में रविवार को मोतीराम कॉलोनी, हरि सिंह कॉलोनी ध्रुव कॉलोनी व इंदिरा विहार कॉलोनी की संयुक्त बैठक बनारसी दास बाबा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सर्वजातीय सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक महिपाल ढांडा को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। वहीं निर्माणाधीन श्री शिव मंदिर की कमेटी श्री शिव सेवा समिति के नाम से गठित की गई। जिसमें मदनलाल मजोका, विनोद पांचाल, सरदार हरदीप सिंह, जय भगवान बबैल को संरक्षक बनाया गया।

विधायक ढांडा से मुलाकात करके कॉलोनी वासियों की भावनाओं से अवगत कराया जाएगा

वहीं बनारसी दास बाबा को प्रधान, अमर सिंह पाल, जगबीर आट्टा को उपप्रधान, मोहन लाल महासचिव, सूरत सिंह वाल्मीकि, अनुज तितोरिया सचिव, सुरेंद्र मोहन नन्नू संयुक्त सचिव, धर्मवीर खन्ना कोषाध्यक्ष, महेंद्र बजाज सह कोषाध्यक्ष बनाए गए। वहीं कार्यकारिणी में अनुज ठाकुर, जय किशन को शामिल किया गया। नव निर्वाचित प्रधान बनारसी दास बाबा ने कहा कि वह सर्व समाज को साथ लेकर शिव मंदिर का निर्माण एवं सर्वजातीय सामुदायिक केंद्र बनवाने को प्राथमिकता देंगे। इसके लिए शीघ्र ही विधायक महिपाल ढांडा से मुलाकात करके कॉलोनी वासियों की भावनाओं से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंदिरा विहार कॉलोनी, हरि सिंह कॉलोनी, मोतीराम कॉलोनी व ध्रुव कॉलोनी में कोई भी ऐसा स्थान नहीं है जहां कॉलोनी के लोग अपना दुख सुख साझा कर सकें। इसलिए सर्वजातीय सामुदायिक केंद्र का होना बहुत जरूरी है। बैठक में रतनपाल, सूरजभान शर्मा, विष्णु गौतम, राजकुमार, रविंद्र, मनोज कुमार, सुमित चुघ, राजेंद्र, अनुज ठाकुर, कालू, आनंद, रामसिंह, फतेह सिंह, सुमित कटारिया, सतपाल, संदीप, प्रवीण, कपिल, सौरभ, सागर, सोहन पाल, बालेश्वर व तरुण आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।