Hisar News: हिसार के यात्रियों के लिए स्पेशल रेलसेवा जारी रखने का फैसला लिया, यहां देखें टाइम- टेबल और स्टॉपेज

0
131
हिसार के यात्रियों के लिए शुरू की गई स्पेशल रेलसेवा !
हिसार के यात्रियों के लिए शुरू की गई स्पेशल रेलसेवा !

Indian Railways, हिसार : हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे ने हिसार के यात्रियों के लिए शुरू की गई स्पेशल रेलसेवा को जारी रखने का फैसला लिया है. यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए भारतीय रेलवे ने काचीगुड़ा- हिसार- काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में विस्तार कर दिया है.

ये रहेगा शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 07055, काचीगुड़ा- हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 जुलाई से 25 जुलाई तक (4 ट्रिप) काचीगुड़ा से प्रत्येक वीरवार को शाम 4 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर सवा 1 बजे हिसार पहुंचेगी.

इसी तरह ट्रेन नंबर 07056, हिसार- काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 07 जुलाई से 28 जुलाई तक (04 ट्रिप) हिसार से रविवार को दोपहर 12.35 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह साढ़े 7 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी. इस रेल सेवा में 5 सेकेंड एसी, 1 थर्ड एसी, 11 थर्ड एसी इकोनॉमी, 3 द्वितीय शयन यान व 2 पावर कार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगें.

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन मलकाजगिरी, मडचेल, वाडियाराम, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, मुदखेड, नांदेड, पूर्ना, बसमत, हिंगाली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, अमालनेर, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, पाली मारवाड, लूनी, जोधपुर, मेडता रोड, नागौर, नोखा, बीकानेर, श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू व सादुलपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.