It was clear from the result that people are with non-BJP parties – Sharad Pawar: रिजल्ट से साफ हो गया कि लोग गैर भाजपा दलों के साथ हैं-शरद पवार

0
386

नई दिल्ली। झारखंड में चुनावी रुझानों से स्थति स्पष्ट हो गई है कि वहां भाजपा की सरकार नहीं आ सकेगी। झारखंड के लोगों ने झामुआ और महागठबंधन के पक्ष में वोट किया। परिणाम पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि इस परिणाम से साफ हो गया है कि लोग गैर-भाजपा दलों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बाद लोगों ने झारखंड में भी भाजपा को सत्ता को दूर रखने का फैसला किया है। गौरतलब है कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों का रूझान आया जिसमें भाजपा केवल 27 सीटों पर जीतती नजर आ रही हैं और जबकि जेएमएम 43 सीटों पर आगे हैं। इसके अलावा जेवीएम (पी) 3 और अन्य 8 सीटों पर आगे चल रही है। अभी तक आए नतीजों और रूझानों से यह साफ हो गया है कि राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की जोरदार वापसी हो रही है। जेएमएम के नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता का शुक्रिया अदा किया और कहा कि यह महागठबंधन की जीत है।