कहा, अब सरहदी सरकारी स्कूलों से लेकर शहरों तक स्कूलों का बदला जा रहा स्वरूप
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़/अमृतसर : कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई टी ओ ने जंडियाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 7 विभिन्न स्कूलों की इमारतों के उद्घाटन किया। ज्ञात रहे कि इन सभी स्कूलों पर लाखों रुपए खर्च करके प्रदेश सरकार बच्चों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाएगी। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा क्रांति आते-आते 70 साल से ज्यादा का समय लग गया।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का काम मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार को मिला है, इस दिशा में स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक प्रायोगिक प्रयोगशालाएं, खेल मैदान और सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से विद्यार्थियों को समय के अनुकूल शिक्षा प्रदान की जा रही है।
स्कूलों को आवश्यकता अनुसार दी जाएंगी सुविधाएं
उन्होंने कहा कि शिक्षा क्रांति केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि सरहदी क्षेत्रों के स्कूलों को भी बेहतर आधारभूत ढांचा प्रदान किया जा रहा है। स्कूलों में आवश्यकतानुसार स्मार्ट क्लासरूम, इंटरनेट सुविधा, साफ-सुथरे शौचालय, बेहतर फर्नीचर और खेल मैदान विकसित किए जा रहे हैं।
पिछली सरकारों ने शिक्षा पर नहीं दिया ध्यान
कैबिनेट मंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पिछली सरकारों ने स्कूलों की ओर ध्यान दिया होता, तो आज की सरकार को बुनियादी ढांचे पर ध्यान देने की बजाय आधुनिकरण के और बेहतर कार्य करने का अवसर मिलता। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें केवल विरोध करना जानती थीं। अगर उन्होंने सरहदी इलाकों के स्कूलों की दशा सुधारी होती, तो आज पंजाब को शिक्षा क्रांति की आवश्यकता ही नहीं पड़ती।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में शुरुआत से ही गंभीरता से काम कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप स्कूल आफ एमिनेंस और आम आदमी क्लीनिक जैसी योजनाएं सफलता से चल रही हैं, जहां मरीजों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। इस मौके पर उपस्थित बच्चों के माता-पिता ने सरकार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अब उनके बच्चों को निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा सरकारी स्कूलों में मुफ्त मिल रही है, जहां न तो कोई फीस ली जाती है और न ही किताबों का कोई खर्च होता है।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब सरकार हर गांव में बनाएगी खेल मैदान
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : कबाड़ गाड़ियों को मॉडिफाई करने वाला गिरोह पकड़ा