कुछ ही देर की बरसात ने अनाज मंडी में जिला प्रशासन के पुख्ता प्रबंधों की पोल खोल

0
324
It rained in Karnal due to which the wheat lying in the farmers' grain market got wet.
It rained in Karnal due to which the wheat lying in the farmers' grain market got wet.

करनाल, 19अप्रैल,इशिका ठाकुर:
हरियाणा में गेहूं कटाई का काम पूरे जोरों पर है और हरियाणा की सभी अनाज मंडी गेहूं से भरी हुई पड़ी है। वही पिछले काफी समय से हम भी ऐसी खबरों को प्रमुखता से दिखा रहे हैं जिसमें अनाज मंडी में गेहूं उठाने के काम में काफी डील बढ़ती जा रही है । जिसके कारण किसानों को गेहूं डालने के लिए जगह नहीं मिल पा रही। जिला प्रशासन अनाज मंडी में पुख्ता प्रबंधों का दावा जरूर करता है लेकिन वह दावे सिर्फ उनके बातों तक ही सीमित रह जाते हैं मौसम विभाग ने 2 दिन की बरसात बताई हुई थी जिसके चलते आज करीब शाम के 5:00 बजे करनाल में बरसात हुई जिसकी वजह से किसानों की अनाज मंडी में पड़ी हुई गेहूं भीग गई और उन को भारी नुकसान हो गया।

किसान रिंकू की करीब 3 एकड़ की गेहूं की फसल हुई गीली

अनाज मंडी में आया हुआ किसान रिंकू का कहना है कि वह अपने करीब 3 एकड़ की गेहूं की फसल लेकर आया हुआ है लेकिन पिछले कई घंटों से अनाज मंडी में जंगह न होने के कारण उसको खड़े रहना पड़ा और बरसात होने से कुछ समय पहले ही उसके गेहूं ट्रैक्टर ट्रॉली से नीचे उतारी गई बरसात आते ही एकदम से गेंहू गिला हो गया । जिसे उस को काफी नुकसान हो गया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के द्वारा अनाज मंडी फिटिंग का कार्य तेजी से किया होता तो किसानों को आज के बरसात में इतना नुकसान नहीं हो पाता।

It rained in Karnal due to which the wheat lying in the farmers' grain market got wet
It rained in Karnal due to which the wheat lying in the farmers’ grain market got wet

गेंहू बरसात के पानी में बहकर नालों में गई

वहीं एक अन्य किसान संजीव ने बताया कि मंडी में गेहूं की बोरियां भरी हुई पड़ी है जिसको उठाने के लिए जिला प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा। अनाज मंडी में मात्र तीन ही सेंड है जिनके नीचे बोरिया लगी हुई है। सरकार जो गेहूं खरीद से पहले गेहूं खरीद की तैयारियों की बात करती है यह सिर्फ उनके झूठी बातें होती हैं धरातल पर आकर कोई भी काम नहीं होता। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है आज कुछ देर ही बरसात हुई और उससे किसानों की गेहूं बरसात में गीली हो गई और कुछ गेंहू बरसात के पानी में बहकर नालों में चली गई। जो कुछ गेंहू बची है अब उसका उचित मूल्य नहीं मिल पाएगा।

किसानों का कहना है कि आज और कल 2 दिन के बरसात बताई हुई है आज बरसात के साथ तेज हवा और ओलावृष्टि भी हुई, जिसे किसानों के खेत में खड़ी हुई गेहूं की फसल भी खराब हो गई है । पिछले कुछ दिनों में हुई बरसात से ही किसानों की 70% गेहूं खराब हो चुकी है जो अधिक परसेंट बची थी आज और कल की बरसात से वह भी खराब हो जाएगी। आज बरसात के साथ काफी ओलावृष्टि हुई है जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि अगर अनाज मंडियों में गेहूं डालने के लिए जगह होती तो अब तक किसानों की काफी गेहूं कट चुकी होती।

यह भी पढ़ें : नवीन उपलब्धियों के लिए हमेशा संभावनाएं रहनी चाहिए – डॉ रामपाल सैनी

यह भी पढ़ें : शाहबाद के समीप सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर हुई मौत

यह भी पढ़ें : खुराना रोड पर खुले दर्जनों शराब के अवैध खुर्दों से महिलाएं तथा स्कूली छात्राएं  हो रही परेशान

Connect With Us: Twitter Facebook