IT Ministry: विमानों को मिल रही धमकियों पर सरकार ने मेटा से पूछा, आपने क्या किया

0
135
IT Ministry: विमानों को मिल रही धमकियों पर केंद्र सरकार ने मेटा से पूछा, आपने क्या किया
IT Ministry: विमानों को मिल रही धमकियों पर केंद्र सरकार ने मेटा से पूछा, आपने क्या किया

Bomb Threats To Planes, (आज समाज), नई दिल्ली:  भारत में फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकियों के बाद केंद्र सरकार इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स) पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (आईटी मिनिस्ट्री) ने इस मामले में बुधवार को एयरलाइन कंपनियों व मेटा के साथ आनलाइन बैठक की।

आप अपराध को बढ़ावा दे रहे 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सूत्रों ने बताया कि मीटिंग में आईटी मिनिस्ट्री ने मेटा से सवाल किया कि बीते कई दिन से विमानों को मिली रही उड़ाने की अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए आपने क्या किया। जिस तरह से स्थिति दिख रही है उससे साफ है कि आप अपराध को कम करने के प्रयास के बजाय इसे बढ़ावा दे रहे थे।

10 दिन से 170 से अधिक उड़ानों को धमकियां 

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि बीते करीब 10 दिन से 170 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां दी गई हैं और जांच करने पर हर धमकी भरा मैसेज अफवाह निकला। लेकिन धमकी मिलने पर फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया और इमरजेंसी में लैंड करवाया गया जिस पर यात्रियों को परेशानी के लिए करोड़ों रुपए अनावश्यक खर्च हो चुके हैं। नागरिक विमानन मंत्रालय का कहना है कि एविएशन सेक्टर को लगभग अब तक 600 करोड़ का नुकसान हो चुका है।

मंगलवार को 50 से ज्यादा उड़ानों को मिली थी धमकी

बता दें कि इसी सप्ताह मंगलवार को एयर इंडिया, अकासा और इंडिगो की 50 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सरकार ने इस बीच कहा है कि इस तरह के शरारतों में सलिप्त आरोपियों को ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में शामिल किए जा सकता है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो समस्या को लेकर गृह मंत्रालय के लगातार संपर्क मे है।

यह भी पढ़ें :  Cyclone Update: आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा से टकरा सकता है ‘दाना’