प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
वन महोत्सव के तहत डीएवी गर्ल्स कालेज के ईको क्लब, प्रकृति व्याख्यान केंद्र व प्रतिबद्ध प्रयास एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में फल व छायादार पौधे रोपित किए गए। कालेज की कार्यवाहक प्रिंसीपल डा. आभा खेतरपाल व इको क्लब कनवीनर डा. सुनीता कौशिक ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। छात्राओं ने आम, नीम, अमरूद, पीपल, बड़ सहित अन्य औषधीय पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
डा. सुनीता कौशिक ने कहा कि पर्यावरण को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। हम सभी को अपने घरों के आसपास खेतों में अधिक से अधिक पौधे रोपित कर पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखना होगा, ताकि धरती पर आज जो पर्यावरण संकट बना हुआ है और ग्लोबल वार्मिंग एक चुनौती हमारे लिए बनी हुई है, उससे निपटा जा सके। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना बेहद जरूरी है। वर्तमान में कोरोना ने सभी को पौधों के महत्व के विषय में अवगत करा दिया है। पौधे आक्सीजन बैंक हैं और काफी पेड़ ऐसे हैं, जो 24 घंटे आक्सीजन देते हैं। डा. आभा खेतरपाल ने कहा कि हम सभी को पेड़ों का महत्व समझना होगा। इन्हीं पेड़ों से मिल रहे अक्सीजन से हम जिदा हैं और हमारी सांसे चल रही हैं। लोगों को इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि इस कोरोना महामारी में अस्पतालों में किस हद तक लोगों को आक्सीजन के लिए परेशान होना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज अगर हमने इस पर्यावरण संरक्षण पर जोर नहीं दिया तो हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए कल काफी घातक सिद्ध होगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.