नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
- खुडाना स्कूल में धूमधाम से मनाया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 66वां महापरिनिर्वाण दिवस
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुडाना के प्रांगण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 66वां महापरिनिर्वाण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ व गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक यशपाल शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज व राष्ट्र की उन्नति के लिए समाज का शिक्षित होना अति आवश्यक है। शिक्षित व्यक्ति ही राष्ट्र की उन्नति में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है।
इस अवसर पर उपस्थित
विद्यालय के प्रभारी अशोक माधव ने छात्रों को कानूनी व रोजगार परक जानकारी दी। बालिका एवं नारी शिक्षा पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि यदि हमारी मातृ शक्ति शिक्षा की मुख्यधारा में आगे आती है तो परिवार, समाज तथा राष्ट्र को अपना सकारात्मक योगदान प्रदान कर सकती है। इस अवसर पर विद्यालय के महेश योगी, भूपेंद्र, दिनेश शर्मा, सुनील यादव, रामविलास, राजेश यादव, सोमेंद्र सिंह, शिव, नवीन, कृष्ण कुमार, पवन शास्त्री, जितेंद्र शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।
ये भी पढ़े: समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे बाबा भीमराव अंबेडकर: योगेंद्र राणा