आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आज आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में आर्य वीर दल की ओर से कैंप क़े तिसरे दिन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार रहे। प्रबंधक रामपाल जागलान नए अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य मनीष घनघस ने की। समारोह का शुभारंभ हवन से किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ने आर्य वीर दल के छात्रों को शिविर में भाग लेने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि संसार से अशिक्षा अज्ञानता और अंध विश्वास को मिटाने के लिये ही स्वामी दया नन्द ने आर्य समाज की स्थापना की थी, इसलिए छात्रों को सभी वैदिक गतिविधियां में भाग लेना भी बेहद आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में आप जितना अधिक सीख सकें उतना ही कम होता है उप प्रधान ओम दत्त आर्य ने कहा कि मनुष्य को निरंतर कुछ ना कुछ नया सीखते रहना चाहिए। प्राचार्य मनीष घनघस ने बताया कि यह शिविर आज 30 मई से 4 जून तक लगेगा। प्राचार्य ने विद्यालय के प्रबंधक महोदय व आर्य वीर दल के सभी स्टाफ सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुरेश आर्य, अशोक आर्य, महावीर, संजय, सोनू वर्मा, गौरव, सुरजीत सिंह, रविंद्र रावल, सुंदर रावल उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल