It is possible to delay the results of Bihar elections- Election Commission: बिहार चुनाव केपरिणाम आने में संभव है देरी- चुनाव आयोग

0
234

बिहार चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं। इसे लेकर चुनाव आयोग नेप्रेस कॉन्फ्रेंस की। बिहार चुनावों केपरिणामों के बारे में आज आयोग ने कहा, ‘मतगणना अभी तक गड़बड़ी मुक्त रही है। बिहार में चल रही मतगणना में एक करोड़ से अधिक वोटों की गिनती की गई है। जिसका मतलब है कि अभी तक महत्वपूर्ण जगहों को कवर किया जाना है।’ आयोग ने आगे कहा कि मतगणना अभी तक धीरे नहीं चल रही है लेकिन इसमें कोरोना की वजह सेदेर हो रही है। सभी पोस्टल बैलेट को सुबह आठ बजे तक गिनती के लिए प्राप्त कर लिया गया है। इससे संबंधित डाटा संबंधित रिटर्निंग आॅफिसर के स्तर पर उपलब्ध होगा। अपनी ब्रीफिंग के दौरान उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने साफ तौर पर कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने एक से अधिक बार ईवीएम की अखंडता को बरकरार रखा है।