- विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 11 जगह पर की कार्रवाई
Aaj Samaj (आज समाज),Karnal News ,प्रवीण वालिया, करनाल, 26नवंबर: जैसा कि आपको विदित है कि इस समय वैवाहिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन बड़े जोर-शोर से चल रहा है। इन कार्यक्रमों के दौरान लोग अपनी खुशी अलग-अलग तरीके से मानते हैं। जिसमें तेज आवाज में व देर रात्रि तक डीजे बजाकर खुशी मानने का ट्रेंड चला हुआ है। इन कार्यक्रमों में लोग विभिन्न मैरिज पैलेसों, वाटिकाओं व अन्य स्थानों पर रात्रि 10 बजे के देर बाद तक भी डीजे बजाते रहते हैं। जिससे आमजन को काफी दिक्कत का सामना करना पडता है। कई बार तो लोग बीच सड़क में ही डीजे को खडा करके हुडदंग बाजी करने लग जाते हैं। जिसके कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ जाती है और कई बार आपातकालीन वाहन भी जाम में फंस जाते हैं।
इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण होता है, वह अलग। निर्धारित समयावधि के बाद व बीच सड़क पर डीजे बजाने की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन द्वारा जिले के तमाम थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्जों को सख्त निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा मेरिज पैलेस व वाटिकाओं आदी के संचालकों से निर्धारित समयावधि के बाद डीजे ना चलने देने के शपथ पत्र भी लिए गए थे।
लेकिन इसके बाद भी लगातार देर रात्रि तक डीजे चलने की शिकायतें करनाल पुलिस को प्राप्त हो रही थीं। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस की टीमों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में 11 डीजे संचालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई है। इनमें से कई डीजे संचालकों के डीजे उपकरण भी जब्त किए गए हैं। साथ ही इन डीजे संचालकों के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत निवारक कार्यवाही भी की गई है।
इन कार्यवाहीयों में थाना सैक्टर-32/33 की टीम द्वारा तीन कार्यवाही, थाना इन्द्री की टीम द्वारा की गई एक कार्यवाही, थाना रामनगर की टीमों द्वारा की गई पांच कार्यवाही, थाना मधुबन की टीम द्वारा की गई एक कार्यवाही व थाना सदर की टीम द्वारा की गई एक कार्यवाही शामिल है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने आमजन से पुनः अपील करते हुए कहा कि रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे ना बजाएं और ना ही बीच सड़क पर डीजे बजाकर यातायात को बाधित करें। इस तरह की गैर कानूनी गतिविधियां किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएंगी व कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए उनके डीजे उपकरण तक जब्त किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Farmers felicitation Ceremony : एसडीएम ने पराली न जलाने वाले किसानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया