पोषण संबंधी गतिविधियों को पोषण डैशबोर्ड पर अपलोड करना जरूरी : उपायुक्त

0
157
It is necessary to upload nutrition related activities on nutrition dashboard: Deputy Commissioner
It is necessary to upload nutrition related activities on nutrition dashboard: Deputy Commissioner
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : जिले भर में चल रहे राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक स्वस्थ और पौष्टिक आहार लेना हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है और यही लक्ष्य राष्ट्रीय पौष्टिकता माह आयोजित करने का है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में राष्ट्रीय पोषण माह बारे व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर विशेषकर महिलाओं को जागरूक किया जाए। सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ पोषण संबंधी गतिविधियों का नियमित आयोजन करें और डैशबोर्ड पर अपलोड करें।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी परमिंदर कौर ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान सही पोषण देश रोशन के संदेश के साथ पोषण की शपथ दिलाई जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा सुपोषित भारत के परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए समय-समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों व अभियानों का आयोजन किया जाता है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के तहत छह वर्ष से कम आयु के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार के लिए जिला में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है।