राज्य के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आधार को लेकर उपायुक्त के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

0
274
It is necessary to update the Aadhaar card made 10 years ago.
It is necessary to update the Aadhaar card made 10 years ago.
  • 10 साल पहले बना आधार कार्ड अपडेट करवाना जरूरी
  • फरवरी में लगने वाले मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में भी आधार कार्ड अपडेट होंगे

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आधार कार्ड के जरिए सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेना बहुत आसान है। अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए आधार कार्ड को अपडेट करने का कार्य करवाएं ताकि लोगों को इस सुविधा का लाभ लगातार मिलता रहे। जिन नागरिकों ने 10 वर्ष पहले अपने आधार कार्ड बनवाए हैं, उन नागरिकों को अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना जरूरी है। यह निर्देश उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज राज्य के मुख्य सचिव संजीव कौशल के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिला के अधिकारियों को दिए।

डीसी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर नागरिकों के आधार कार्ड अपडेट किए जाएंगे। इसके लिए संबंधित विभागों के कर्मचारियों को आगामी 20 जनवरी को प्रशिक्षण करवाया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि सभी अंत्योदय सरल केंद्र पर योजनाओं व सेवाओं के लिए आवेदन करने वाले नागरिकों के आधार अपडेट किए जाएंगे। इसके अलावा फरवरी माह में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगने वाले मेले के दौरान भी आधार कार्ड अपडेट करने का कार्य किया जाएगा।

बच्चा 5 या 15 साल का हो गया है तो उसके आधार भी अपडेट किए जाएंगे

उन्होंने बताया कि हरियाणा में कुल 77.91 लाख निवासियों ने पिछले 10 वर्षों से अपने दस्तावेजों को अपडेट नहीं किया है। इस अभियान का मकसद यही है कि नागरिक के आधार कार्ड में दर्ज पता मोबाइल नंबर तथा अन्य जानकारियां वही रखना चाहता है या उनमें कुछ बदलाव चाहता है। अगर नागरिक उनमें कुछ बदलाव चाहता है तो वह प्रूफ देकर बदलाव करवा सकता है। इसके अलावा अगर कोई बच्चा 5 या 15 साल का हो गया है तो उसके आधार कार्ड भी अपडेट होने जरूरी है।

उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए नागरिकों में जागरूकता पैदा करना जरूरी है। जिला में इस काम को गति देने के लिए जिलों में विशेष आधार अपडेशन शिविर आयोजित करवाए जाएंगे। आधार अपडेशन के दौरान नागरिकों को अपने साथ कोई भी फोटो युक्त आईडी तथा अपना आधार कार्ड लेकर आना होगा।

इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह तथा नगराधीश डॉ. मंगल सैन के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

आधार अपडेशन के लिए ये तीन ऑप्शन हैं मौजूद

इस संबंध में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी हरीश शर्मा ने बताया कि नागरिकों के पास अपने आधार को अपडेट करने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। कोई भी नागरिक चाहे तो खुद अपने कंप्यूटर के माध्यम से यूआईडी की वेबसाइट पर जाकर माय आधार ऑप्शन पर अपने आधार को अपडेट कर सकता है। इसके अलावा आधार एम ऐप के माध्यम से भी अपने आधार को अपडेट कर सकते हैं ऐप के माध्यम से आधार को अपडेट करना बहुत ही आसान है।

वहीं कोई भी नागरिक बीडीपीओ कार्यालय, नगर परिषद तथा नगर पालिका के अलावा एडीसी कार्यालय में बनाए गए आधार इनरोलमेंट सेंटर तथा अंत्योदय सरल केंद्र पर जाकर अपनी फोटो युक्त आईडी दिखाकर अपने आधार को अपडेट करवा सकता है।

ये भी पढ़ें : छः साल की बेटी करेगी अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह

ये भी पढ़ें :गांव दुलोठ अहीर में राशन डिपो पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की छापेमारी

ये भी पढ़ें :हरियाणा विधानसभा के पुर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी वेदपाल का निधन

Connect With Us: Twitter Facebook