डीजीपी गौरव यादव ने फरीदकोट में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन और मोगा में स्मार्ट पुलिस कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़/फरीदकोट/मोगा : डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर क्राइम पर सख्ती से रोक लगाने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने एक तरफ जहां प्रदेश पुलिस को इस समस्या से निपटने के लिए आधुनिक उपकरणों से लैस होने की आवश्यकता पर बल दिया वहीं लोगों से भी जागरूक रहने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।

डीजीपी ने फरीदकोट में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया है जिसमें अति-आधुनिक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, हाई-टेक उपकरणों से लैस कॉन्फ्रेंस हॉल और 250 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला एक ब्रीफिंग हॉल शामिल है, जबकि मोगा जिले में भविष्योन्मुखी स्मार्ट पुलिस कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया है। इस मौके पर डीजीपी के साथ डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीआईजी) फरीदकोट रेंज अश्वनी कपूर भी मौजूद थे।

साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस सख्त

फरीदकोट में मीडिया से बातचीत करते हुए डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि उन्नत डिजिटल फॉरेंसिक उपकरणों से लैस इस साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को आॅनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, पहचान चोरी (आइडेंटिटी थेफ्ट) और साइबर धोखाधड़ी से निपटने के लिए स्थापित किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि फरीदकोट पुलिस द्वारा पहले ही 260 खोए हुए मोबाइल फोन मालिकों को वापस किए गए हैं और साइबर धोखाधड़ी पीड़ितों को 90 लाख रुपये वापस कर चुकी है।

फरीदकोट पुलिस कर रही सराहनीय कार्य

युद्ध नशों विरुद्ध मुहिम को बड़े पैमाने पर सफल बनाने के लिए फरीदकोट पुलिस के असाधारण प्रयासों की सराहना करते हुए, डीजीपी ने कहा कि फरीदकोट पुलिस ने जनता के सहयोग से कुशल फॉलो-अप सिस्टम विकसित किया है और 1 मार्च, 2025 को इस विशेष मुहिम की शुरूआत के बाद 300 से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। फरीदकोट वह जिला है जहां पंजाब सरकार की सेफ पंजाब एंटी-ड्रग हेल्पलाइन ‘9779100200’ के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए सबसे अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर सीआई ने पांच पिस्तौल सहित तस्कर किया काबू