Punjab News : युवाओं को कौशल आधारित शिक्षा देना जरूरी : बैंस

0
117
Punjab News : युवाओं को कौशल आधारित शिक्षा देना जरूरी : बैंस
Punjab News : युवाओं को कौशल आधारित शिक्षा देना जरूरी : बैंस

पंजाब के आईटीआई में दाखिलों में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : तकनीकी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार युवाओं को व्यावसायिक शिक्षा देने के लिए काम कर रही है ताकि बेरोजगारी और प्रवास की समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि हम इस दिशा में मिशन के तहत काम कर रहे हैं, जिसके लिए हमने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान आईटीआई की सीटों में वृद्धि की है और अगले शैक्षणिक सत्र में सीटों की संख्या बढ़ाकर 50,000 की जाएगी।

बैंस ने बताया कि इस शैक्षणिक वर्ष के दौरान राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिलों में 25 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की गई है और दाखिलों की संख्या पिछले वर्ष के 28,000 से बढ़कर अब 35,000 हो गई है।

यह भी पढ़ें : Punjab Panchayat Election 2024 : पंजाब में लगी सरपंच पद की बोली, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : सहकारिता को सशक्त बनाने की लिए प्रतिबद्ध : मान

युवाओं को कौशल संपन्न बनाना सरकार का लक्ष्य

हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि आईटीआई में दाखिलों में यह शानदार वृद्धि हमारे युवाओं में कौशल आधारित शिक्षा की बढ़ती मान्यता को दशार्ती है। उन्होंने कहा कि हम यहां नहीं रुकेंगे, क्योंकि अगले दो वर्षों में हमारा लक्ष्य 50,000 दाखिलों का आंकड़ा प्राप्त करना है। उन्होंने यह भी कहा कि हम आई.टी.आई स्नातकों के लिए अधिक से अधिक प्लेसमेंट (रोजगार के अवसर) सुनिश्चित करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023 से पहले राज्य सरकार द्वारा संचालित आई.टी.आई में 28,000 सीटों में से भी कई सीटें खाली रह जाती थीं। उन्होंने बताया कि हमने पहले यह लक्ष्य रखा था कि शैक्षणिक सत्र 2023 के दौरान आई.टी.आई में 100 प्रतिशत दाखिले सुनिश्चित किए जाएं, जिसके लिए कई उपाय किए गए थे और इसके परिणामस्वरूप हमें इस शैक्षणिक सत्र के दौरान 7,000 सीटें बढ़ानी पड़ीं।

यह भी पढ़ें : Punjab News : पराली प्रबंधन को जन आंदोलन बनाने की जरूरत : सीएम

यह भी पढ़ें : Punjab Batala Accident : सड़क हादसे में तीन की मौत, सीएम ने जताया शोक