Punjab News Update : ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाना जरूरी : हरदीप मुंडियां

0
190
Punjab News Update : ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाना जरूरी : हरदीप मुंडियां
Punjab News Update : ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाना जरूरी : हरदीप मुंडियां

कहा, प्रदेश के संपूर्ण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने प्रदेश में स्वच्छ पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को एक बार फिर से दोहराया है। इसी दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल की सप्लाई विशेषकर गांवों में इसकी सप्लाई जरूरी है ताकि लोग स्वस्थ रहें और दूषित पानी के कारण खतरनाक बीमारियों का शिकार न हों। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार जहां शहरों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवा रही है वहीं गांवों के विकास पर भी पूरा फोकस रखा जा रहा है।

144 गांवों में नई जल परियोजनाएं जल्द होंगी शुरू

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने गांवों के निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य के लोगों के घरों में पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए सभी उचित कदम उठाने के आदेश दिए हैं, जिसके बाद ये योजनाएं सफलता से लागू की जा रही है।उन्होंने कहा कि जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग द्वारा योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के 144 गांवों में नई जल आपूर्ति योजनाओं के निर्माण के लिए पंजाब सरकार से 160 करोड़ रुपये का अनुरोध किया गया है, जिसे जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत पिछले एक साल में जिला संगरूर के 37 गांवों में जल आपूर्ति योजनाओं के लिए 25.61 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जिससे 87 हजार 53 ग्रामीणों को शुद्ध पीने योग्य पानी की आपूर्ति की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि संगरूर जिले के 24 गांवों में जल आपूर्ति योजनाओं के निर्माण के लिए 28.32 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूरी के अधीन हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब के युवाओं पर कनाडा में हमले

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में आज भी बारिश के आसार