कहा, मानसून के दौरान आने वाली बाढ़ से सीमा पर बनी चौकियों को होता है नुकसान
Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ सीमा चौकियों की सुरक्षा के लिए प्राप्त कदम उठाने की पहल की है। इसके लिए सरकार ने 176.29 करोड़ रुपए की लागत से एक प्रोजेक्ट चलाने का निर्णय किया है जो सीमावर्ती क्षेत्रों में बनी बीएसएफ व सेना की चौकियों की मुरम्मत करेगा जिन्हें बाढ़ के दौरान नुकसान पहुंचा हो।
सीएम ने कहा कि बीएसएफ और सेना से लगातार अनुरोध मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि ये स्थान रावी, सतलुज और उझ दरिया में आए बाढ़ के कारण प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि पहले राज्य को बाढ़ नियंत्रण के लिए मिलने वाले मामूली फंडों को राष्ट्रीय महत्व के स्थलों की रक्षा के लिए परिवर्तित कर दिया जाता था।
सीमा क्षेत्रों में बाढ़ रोकने की बहुत जरूरत
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीमा चौकियों की सुरक्षा के लिए सीमा क्षेत्रों में बाढ़ रोकने के कार्यों की बहुत अहमियत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सीमा पर कांटेदार तार और अन्य सुरक्षा बुनियादी ढांचा पहले ही सही किया गया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि अब बाढ़ से बचाव के कार्य करने की आवश्यकता है ताकि देश की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।
इन जिलों में किए जाएंगे विशेष उपाय
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए स्थानों का चयन सेना के साथ मिलकर साझा तौर पर किया गया है और ये स्थान अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, पठानकोट और गुरदासपुर जिलों में स्थित हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये कार्य 28 स्थानों पर किया जाएगा और इस प्रोजेक्ट से 8695.27 हेक्टेयर भूमि को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इन 28 स्थानों में से फिरोजपुर में सात, अमृतसर में 11, तरनतारन में तीन, गुरदासपुर में पांच और पठानकोट जिले में दो स्थान स्थित हैं।
यह भी पढ़ें : Punjab News : लोगों को गुमराह कर रहे कांग्रेस नेता : मान
यह भी पढ़ें : Punjab Crime News : बीएसएफ ने जब्त की 13 किलो 120 ग्राम हेरोइन