Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : आज कल धुंध की वजह से वाहन अक्सर सड़क पर नज़र नहीं आते, जिसकी वजह से एक्सीडेंट होने सुदेश कुमार शर्मा  ने कहा कि सड़क हादसे होने का कारण वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर का नहीं लगे होना। वाहन को धुंध व कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई नहीं देता। बचाव के लिए ही रिफ्लेक्टर का प्रयोग करना चाहिए। एडिशनल चीफ जुडिसियल मजिस्ट्रेट प्रदीप चौधरी ने कहा कि जब अंधेरे में इन पर वाहनों की लाइट पड़ती है तो ये चमकने लगते हैं और इससे लगता है कि इनमें लाइट जल रही है, लेकिन इनमें लाइट नहीं जलती है। ये बिना किसी इलेक्ट्रिसिटी या तार के काम करते हैं, जो एक्टिव रिफलेक्टर्स होते हैं।
एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज राजेश कुमार ने कहा कि किसी भी वाहन पर तीन तरह के रिफ्लेक्टर लगाए जाते हैं। बैक साइड में रेड, साइड में यलो और फ्रंट में वाइट कलर का रिफ्लेक्टर लगाया जाता है। सीजेएम डीएलएसए प्रतीक जैन ने कहा कि जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इसलिए आज लोगों को जागरूक करने का अभियान था चलाया है। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज डॉनरेश सिंगल ने कहा कि सर्दी के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ता जा रहा है। जिस वजह से सड़कों खासकर मुख्यमार्गों पर सुबह के समय दृश्यता बहुत ही कम बनी रहती है। सड़कों पर बहुत से वाहन बिना रिफ्लेक्टर व रेडियम टेप के दौड़ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या कामर्शियल वाहनों की है।
स्माइल फाउंडेशन की अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता सिवाच ने कहा कि ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, ई-कार्ट, तिपहिया और ट्रैक्टर ट्रॉली आदि बिना लाइट और रिफ़्लेक्टर दुर्घटना के कारण बनते है, इसलिए इन सभी वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव (चमकीला) टेप लगाना अनिवार्य है। पानीपत बार प्रधान अमित ने सोसाइटी के कामों की सराहना की और कहा दुर्घटनाओं से बचाव के लिए होम वहनों पर इस टेप को लगाना चाहिए। इस अवसर पर विनय मलिक, विपुल, राहुल, मुकेश संधु, राजेश सिवाच, विक्रमजीत, सरोज, जयदीप अरोड़ा, राखी,विक्रम, आदि का सहयोग रहा।