स्वस्थ जीवनशैली और शरीर काे बीमारियाें से बचाने के लिए पानी पीना आवश्यक : हरीश बंसल

0
393
स्वस्थ जीवनशैली और शरीर काे बीमारियाें से बचाने के लिए पानी पीना आवश्यक : हरीश बंसल
स्वस्थ जीवनशैली और शरीर काे बीमारियाें से बचाने के लिए पानी पीना आवश्यक : हरीश बंसल
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। असंध राेड पर जीटी राेड से दिल्ली पैरलल नहर के बीच वाले एरिया में कहीं पर भी वाटर कूलर नहीं लगे थे। राहगीर अक्सर रामलाल चाैक से असंध राेड रेलवे ओवर ब्रिज के बीच वाले एरिया में पार्किंग की सहूलियत हाेने के कारण वाहन पानी की सुविधा के बारे में पूछते थे। इस तरह से लाेगाें की सुविधा काे ध्यान मेें रखते हुए नेताजी सुभाष मार्केट के दुकानदाराें ने पैसे एकत्रित कर वाटर कूलर लगवा दिया। अब यहां पर सुबह से शाम तक दिनभर राहगीर शीतल जल ग्रहण कर रहे हैं।

 

 

 

स्वस्थ जीवनशैली और शरीर काे बीमारियाें से बचाने के लिए पानी पीना आवश्यक : हरीश बंसल
स्वस्थ जीवनशैली और शरीर काे बीमारियाें से बचाने के लिए पानी पीना आवश्यक : हरीश बंसल

हरीश बंसल ने वाटर कूलर लगाने में मुख्य भूमिका निभाई

समाज सेवी एवं उद्यमी हरीश बंसल ने वाटर कूलर लगाने में मुख्य भूमिका निभाई। उन्हाेंने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली और शरीर काे बीमारियाें से बचाने के लिए पानी पीना बहुत ही आवश्यक है। इन दिनाें में शरीर में सबसे ज्यादा बीमारियां कम पानी पीने वालाें काे ही हाेती हैं। नेताजी सुभाष मार्केट के प्रधान कृष्ण तनेजा का कहना है कि बाजार में 2 वाटर कूलर लगवाए जा रहे हैं। एक पूरी तरह से चल पड़ा है। दूसरा भी जल्दी ही लगवा देंगे। इस अवसर पर सचिव दीपक कपूर, अशाेक गर्ग, चरणजीत, राहुल, अशाेक, कृष्ण, संदीप, राकेश, सुनील माेहन छाबड़ा व महावीर जागंड़ा माैजूद रहे।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल