Shimla News (आज समाज)शिमला। प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप राठौर ने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में पंचायत तक पौधरोपण कार्यक्रम को ले जाएंगे। सभी को इस मुहिम में शामिल करेंगे। पंचायत के लोग और स्कूली बच्चों को भी इसमें शामिल किया जाएगा ताकि आने वाली पीढियों को विरासत में सौंप सकें। उन्होंने कहा कि इस साल जंगल जले हैं, पर्यावरण को नुकसान हुआ है। पर्यावरण सुरक्षित होगा तभी हमें स्वच्छ हवा और पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में पर्यावरण बचाने को लेकर आंदोलन चल रहा है।
राठौर ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगाें वन लगाने की मुहिम में जोड़ना है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर डीएफओ से भी विस्तृत चर्चा की गई है। राठौर ने कहा कि इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि जो पौधे लगाएं, उनका संरक्षण भी हो। यह तभी होगा जब हम सभी इसकी जिम्मेदारी लेंगे। राठौर ने कहा कि हर परिवार कम से कम 5 पौधे लगाने का प्रण लें। वे जब एनएसयूआई के अध्यक्ष थे तब से इस मुहिम में जुड़े हुए हैं।