Punjab News : युवा ऊर्जा को सही दिशा में लगाना जरूरी : बरसट

0
67
Punjab News : युवा ऊर्जा को सही दिशा में लगाना जरूरी : बरसट
Punjab News : युवा ऊर्जा को सही दिशा में लगाना जरूरी : बरसट

Punjab News (आज समाज), पटियाला : पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के आर्चरी फील्ड में खेडां वतन पंजाब दियां- 2024 सीजन-3 के तहत आयोजित तीरंदाजी के राज्यस्तरीय मुकाबलों के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा है कि बच्चे और नौजवान पंजाब और देश का भविष्य हैं और उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाना बहुत जरूरी है और इसके लिए खेल सबसे अच्छा मार्ग है। सभी को चाहिए कि वह अपने बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए उत्साहित करें, तांकि वह पंजाब और अपने माता-पिता का नाम देश और दुनिया में रोशन कर सकें।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बुलेट के पटाखे चलाने पर विवाद, तीन की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab News : करोड़ों रुपए के घोटाले में ठेकेदार राजस्थान से गिरफ्तार

युवाओं को खेल से जोड़ने के प्रयास जारी

इस दौरान बरसट ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा बच्चों को खेलों से जोड़ने के लिये लगातार कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने बच्चों द्वारा खेलों में भाग लेने पर खुशी जताते हुए कहा कि बच्चों के विकास के लिए खेलों में भाग लेना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर आप तंदरुस्त हैं, तो आप हर क्षेत्र में ज्यादा तरक्की हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : हथियारों के बल पर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयार की स्ट्रेटजी

पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि पंजाब की युवा पीढ़ी को खेलों की ओर उत्साहित करने के लिए मंडी बोर्ड की ओर से भी अपना पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंजाब की मंडियों में बड़े-बड़े कवर शेड बने हुए हैं, जो केवल धान और गेहूं के सीजन में ही उपयोग में आते हैं और बाकी समय खाली रहते हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : हमने कभी नहीं कहा खजाना खाली है : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : बीबीएमबी में पंजाब से बिजली सदस्य लगाने की परंपरा बनाए रखने की मांग

इसलिए बच्चों को खेलों की ओर उत्साहित करने के लिए आॅफ-सीजन के दौरान मंडियों के कवर शैडों का प्रयोग विभिन्न इनडोर खेलों की ट्रेनिंग देने की योजना के तहत मंडियों में विभिन्न खेलों की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। इसके तहत रामपुरा फूल में स्केटिंग, सुलतानपुर लोधी और मलोट में बास्केटबॉल और श्री मुक्तसर साहिब में बैडमिंटन की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। जल्द ही पंजाब की अन्य मंडियों में भी इसी प्रकार आॅफ-सीजन के दौरान इनडोर खेलों की ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : हमारे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं सेवा : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब के साथ साजिश कर रहा केंद्र : कंग