- स्वास्थ्य विभाग ने प्रदर्शनी लगाकर लोगों को बीमारियों के इलाज के प्रति जागरूक किया
जगदीश सेठ, नवांशहर :
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में आम जनता को जागरूक करने के लिए चंडीगढ़ से आई विशेष स्वास्थ्य टीम द्वारा राहों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य शिक्षा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रतिभा वर्मा, ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर मनिंदर सिंह, चंडीगढ़ टीम के सदस्यों ने लोगों को विभिन्न बीमारियों से बचाव और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जागरूक किया।
हृदय रोग के इलाज के प्रति जागरूक
डॉ। प्रतिभा वर्मा ने कहा कि हृदय रोग और उच्च रक्तचाप से बचाव के लिए टहलना, व्यायाम करना, खेलना और ऐसी अन्य शारीरिक गतिविधियां करना जरूरी है। हृदय को स्वस्थ रखने वाले पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए और तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए। मोटापा, मोटापा, उच्च रक्तचाप और मधुमेह और मानसिक तनाव भी हृदय रोग के जोखिम को बढ़ाते हैं।
बच्चों को 31 गंभीर बीमारियों का निःशुल्क उपचार
स्वास्थ्य शिक्षा विंग द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से भ्रूण हत्या की रोकथाम पर पी.एन.डी.टी. अधिनियम, आर.बी.एस.के. विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों को 31 गंभीर बीमारियों का निःशुल्क उपचार, डेंगू एवं मलेरिया से बचाव, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर एवं क्षय रोग का उपचार, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर एवं क्षय रोग का उपचार, पौष्टिक आहार की जानकारी परिवार नियोजन, गांवों में आम आदमी क्लीनिक और नशा रोकथाम के लिए ओट क्लीनिक में किए जा रहे इलाज व अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और पर्चे बांटे गए।
इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे
इस मौके पर अन्य के अलावा रविंदर सिंह, मनदीप सिंह, गुलशन कुमार, भूपिंदर सिंह, हरजिंदर कौर सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : ओम साईंराम स्कूल की छात्रा तन्वी का चयन हुआ राष्ट्रीय पेनकैक सिलाट चैंपियनशिप में
ये भी पढ़ें : असंध में 3 अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा, गिराए अवैध निर्माण
ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर