प्रवीण वालिया, इन्द्री/करनाल:

एसडीएम सुमित सिहाग ने कहा कि कोरोना को फैलने से रोकना सब की जिम्मेदारी है। कोविड-19 के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग व गठित टीमों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। जिन व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण ज्यादा हैं, उन्हें नजदीकी कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिये दाखिल करवाया जा रहा है। इसके साथ-साथ आइसोलेशन सेंटर भी बनाये गये हैं, जिनमें डॉक्टरों के परामर्श के तहत सम्बन्धित को दाखिल करवाने का काम किया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि हरियाणा विलेज जनरल हैल्थ स्कीम के तहत कोरोना जांच हेतू ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर हर ग्रामीण की मल्टी डिसीप्लिनरी टीमों द्वारा स्क्रीनिंग व गहनता से जांच की जा रही है।

गांवों में धर्मशालाओं, सरकारी स्कूल व आयुष केन्द्रों को आइसोलेशन सेंटरों में तबदील किया गया है, जहां पर आॅक्सीजन मीटर, स्टीम मशीन, थमार्मीटर व आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था भी की गई है ताकि कोरोना ग्रसित मरीजों को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। इसके साथ-साथ हल्के व मध्यम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन किट व गंभीर लक्षण वाले मरीजों को तुरंत चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है। एसडीएम ने यह भी कहा कि होम आइसोलेशन के दौरान हमें और सतर्क रहते हुए सावधानियां बरतनी हैं। उन्होंने ने यह भी कहा कि उपमंडल प्रशासन द्वारा कोरोना ग्रसित मरीजों के लिए सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। पोर्टल पर जिन व्यक्तियों द्वारा आॅक्सीजन गैस सिलेंडर की डिमांड की जाती है, उसे तुरंत उपलब्ध करवाने का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से विशेषकर ग्रामीणों से अपील की कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में प्रशासन का सहयोग दें।