हनुमान चालीसा मामले पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करना सरासर गलत है, पहुंचे करनाल : रामदास अठावले

0
372
हनुमान चालीसा मामले पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करना सरासर गलत है, पहुंचे करनाल : रामदास अठावले
हनुमान चालीसा मामले पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करना सरासर गलत है, पहुंचे करनाल : रामदास अठावले
इशिका ठाकुर, करनाल
केंद्रीय न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले पहुंचे करनाल, उन्होंने कहा कि ये सीएम मनोहर लाल का जिला है। प्रदेश में व करनाल में विकास गति से हो रहा है। स्वच्छता की बहुत बड़ी आवश्यता है। इस अभियान को पीएम नरेंद्र मोदी ने की है।

राष्ट्र द्रोह का केस

हनुमान चालीसा मामले पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करना सरासर गलत है, पहुंचे करनाल : रामदास अठावले
हनुमान चालीसा मामले पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करना सरासर गलत है, पहुंचे करनाल : रामदास अठावले
अठावले ने कहा कि हमारे महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था लैप्स हो चुकी है। उद्धव ठाकरे सरकार को शांति रखने में असफलता मिल रही है। हनुमान चालीसा मुख्यमंत्री के घर के सामने करने का छोटा आंदोलन था। उनको राष्ट्र द्रोह का केस बनाकर गलत किया है। वहां पर शिवसेना के ज्यादा लोग थे।
पुलिस ने उनको इधर-उधर करना था। घोटाले के मामले उजागर करने का काम, मीडिया के सामने लाने का काम सोमा करते थे। इसीलिए उन पर हमला करने का काेशिश हुई है। सोमया की शिकायत पर कोई कार्रवाई पुलिस नहीं कर रही है। ये हिटलर शाही हो रही। इस विषय को लेकर अमित शाह से मिलूंगा।

हम हर धर्म के पक्ष में हैं

हनुमान चालीसा मामले पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करना सरासर गलत है, पहुंचे करनाल : रामदास अठावले
हनुमान चालीसा मामले पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करना सरासर गलत है, पहुंचे करनाल : रामदास अठावले
हमारे वहां पर हिंदू समाज के काफी त्योहार होते है। उसको मनाने के लिए लाउडस्पीकर भी प्रयोग करते हैं। ऐसे में अजान को लेकर इनका विरोध करना गलत है। इस विरोध का राज ठाकरे ने पक्ष किया। हम हर धर्म के पक्ष में हैं। महाराष्ट्र में विधायकों का शिष्टमंडल मिलकर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। हमारे विधायकों ने भी इस विषय पर मांग कर रहे हैं।

दो समाज में शांति

दिल्ली जहांगीर पुरी में हुई हिंसा पर बोलते हुए कहा कि देश में अशांति फैलाने की काशिश जरुरत हुई थी। रामनवमी का झुलूस निकाला जा रहा था। वो झुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव हुआ। हमारी पार्टी जिस प्रकार मुस्लिम मस्जिद की सुरक्षा करना चाहता है। हिंदू पर पथराव करेगा, मुलाना विरोध करेगा। इसका हमें तय करना है कि हमें शांति चाहिए। दादागिरी करने वाली भूमिका का कड़ा विरोध करते हैं। दो समाज में शांति होनी चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने सबका विकास, सबका साथ की पॉलिसी लाए हैं। हम वातावरण बिगाड़ने की कोशिश नहीं करेंगे।

वहीं जब उनसे पूछा गया कि सम्मान नागरिक संहिता कानून पर क्या विचार है?

हनुमान चालीसा मामले पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करना सरासर गलत है, पहुंचे करनाल : रामदास अठावले
हनुमान चालीसा मामले पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करना सरासर गलत है, पहुंचे करनाल : रामदास अठावले
अठावले ने  बहुत सालों से लोगों की मांग है। देश में सबके लिए कानून समान होना चाहिए। अमित शाह ने जो भूमिका रखी है। उसके तहत पार्लयमेंट में आएगा, वहां पर पास हो जाएगा।

महंगाई कम करने का प्रयास

हनुमान चालीसा मामले पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करना सरासर गलत है, पहुंचे करनाल : रामदास अठावले
हनुमान चालीसा मामले पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करना सरासर गलत है, पहुंचे करनाल : रामदास अठावले
वहीं महंगाई के लिए उन्होंने कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया , उन्होंने कहा कि इतने समय से कांग्रेस राज कर रही थी, ये महंगाई कांग्रेस की देन है, कोरोना के कारण थोड़ी से महंगाई ज़रूर बढ़ी है पर इसे कम करने का प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़ें : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा हुडा ग्राउंड सेक्टर 13 करनाल में पांच दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन
ये भी पढ़ें : हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में क्यों हुई बिजली गुल, गहराएगा संकट, ये हैं कारण