IT Fest Zero : आर्य कॉलेज में आईटी फ़ेस्ट ज़ीरो का हुआ शानदार आयोजन

0
188
IT Fest Zero

Aaj Samaj (आज समाज),IT Fest Zero, पानीपत : आर्य कॉलेज के कंप्यूटर विभाग द्वारा आईटी फेस्ट ज़ीरोन 2024 का शानदार आयोजन किया गया। फ़ेस्ट में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और साथ ही कंप्यूटर विभाग के सभी के स्टाफ सदस्यों को फेस्ट के शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है विद्यार्थियों को कंप्यूटरों की ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी लेनी होगी और कंप्यूटर के साथ हर तरह से जुड़ना होगा व नई नई टेक्नोलॉजी को भी अपनाना होगा।

बीसीए के विद्यार्थियों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं

उन्होंने कहा की बीसीए के विद्यार्थियों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं बशर्ते वो प्रतिदिन अपनी कक्षाएं लगाएँ और ज़्यादा से ज़्यादा ज्ञान इकट्ठा करके ही फील्ड में उतरें।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय भी कंप्यूटर का है और आने वाला समय भी इंटेलीजेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर का ही होगा। इसलिए विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ज़्यादा से ज़्यादा फोकस करें। कंप्यूटर विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर अदिति मित्तल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों को एक मंच मिलता है और विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारा मिलता है।विद्यार्थी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लें अगर विद्यार्थी पहली स्टेज पर अच्छा परफॉर्म करते हैं तो विद्यार्थियों को आगे चलकर अपने कॉलेज,अपने शहर व अपने स्टेट का प्रतिनिधित्व करने का भी अवसर मिल सकता है।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

प्रोफ़ेसर अदिति मित्तल ने बताया कि आज की प्रतियोगिता के इस परिणाम इस प्रकार रहे, बग हंट  बीसीए द्वितीय वर्ष के संयम ने पहला स्थान बीसीए द्वितीय वर्ष के सुमित ने दूसरा स्थान बीसीए तृतीय वर्ष की गुंजल ने तीसरा स्थान हासिल किया। शूट एट स्पॉट प्रतियोगिता में बीएससी फ़र्स्ट ईयर के यश ने पहला स्थान बीसीए द्वितीय वर्ष के जगमिंद्र ने द्वितीय स्थान बीसीए तृतीय वर्ष के सुमित ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सिमरन व सुमित की टीम ने पहला स्थान, पुरवा और अंकुर की टीम ने द्वितीय स्थान, चंचल व जगमिंद्र की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में बीसीए फर्स्ट ईयर की ख़ुशी व बीसीए द्वितीय वर्ष के प्रीतम ने संयुक्त रूप से पहला स्थान, बीसीए फर्स्ट ईयर के नीतीश ने दूसरा स्थान, बीसीए सेकंड ईयर के अंकित ने तीसरा स्थान हासिल किया है।टेक पोस्टर प्रतियोगिता में भी बीसीए द्वितीय वर्ष की सृष्टि ने पहला स्थान बीसीए द्वितीय वर्ष की शशी व कशिश ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया वहीं बीसीए द्वितीयवर्ष की ख़ुशी ने तृतीय स्थान हासिल किया।कॉलाज मेकिंग प्रतियोगिता में बीसीए प्रथम वर्ष के विल्शन पहला स्थान, अंकुर व प्रवीण ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान, व सलोनी और जगमिंद्र ने तृतीय स्थान हासिल किया। वेब मास्टर प्रतियोगिता में अजय ने प्रथम,सरिता ने द्वितीय व अंकित और यशी ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर कंप्यूटर विभाग की प्राध्यापिका प्रिया शर्मा वीनू भाटिया,अंजू अग्रवाल, गुंजन,मनीषा, ज्योति, चींकी समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।