Himachal Breaking News : आईटी और ईडी की रेड, व्यापारियों में हड़कंप 

0
79
आईटी और ईडी की रेड, व्यापारियों में हड़कंप 
आईटी और ईडी की रेड, व्यापारियों में हड़कंप 
Himachal Breaking News(आज समाज ),शिमला। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर शहर में शनिवार सुबह से इनकम टैक्स (आईटी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की संयुक्त रेड चल रही है।‌ मिली जानकारी के मुताबिक रेड शाम तक जारी थी। ईडी और आईटी की रेड की जद में हमीरपुर नगर के बड़े ज्वैलरी व्यापारी और 2 शराब ठेकेदार के परिवार के अलग-अलग प्रतिष्ठानों व आवास आए हैं।
बताया जाता है कि ये रेड हमीरपुर के अलावा ऊना और नादौन में भी पड़ी है। ऊना में शराब कारोबारी तथा नादौन में हार्डवेयर कारोबारी के आवास व दुकान पर रेड डाली गई है और केंद्रीय जांच एजेंसियां सभी दस्तावेज खंगाल रही हैं। केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हमीरपुर में एक ज्वैलर की तीन दुकानों के अलावा शटर उनके आवास पर सुबह से रेड चल रही है। वहीं, हमीरपुर में शराब कारोबारी के पक्का भरो और बोहणी इलाके में बने आवास में रेड जारी है। इनके घर के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों का पहरा है। किसी को भी अंदर बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। यह रेड शराब कारोबारी और उसके ही एक अन्य सहयोगी शराब कारोबारी के घर पर भी जारी है।