Issued Tenth Instalment of PM Kisan Yojana प्रधानमंत्री ने जारी की पीएम किसान योजना की दसवीं किस्त

0
626
Issued Tenth Instalment of PM Kisan Yojana

आज समाज डिजिटल, नारनौल:

Issued Tenth Instalment of PM Kisan Yojana: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जिला के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी की। नए साल के इस तोहफे से किसान काफी उत्साहित नजर आए। प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बटन दबाकर यह राशि जारी की।

Read Also: Rain Basera in Loharu HR कड़कती ठंड में प्रशासन ने दिए आशियाना हटाने के निर्देष, किसानों ने की मदद

86826 किसानों के खाते में अंतरण की जा रही धनराशि Issued Tenth Instalment of PM Kisan Yojana

इस योजना के तहत जिला महेंद्रगढ़ के 86826 किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपए की धनराशि का अंतरण किया जा रहा है। डीडीए डा. वजीर सिंह ने कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है। यह राशि 4 महीने के अंतराल पर 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में देय है। धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में अंतरित की जाती है।

Read Also :Govt Middle School Nuh News आधुनिक सुविधा के मामलें में यह माध्यमिक विद्यालय दिल्ली के स्कूलों को दे रहा टक्कर

जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी Issued Tenth Instalment of PM Kisan Yojana

पीएम किसान लाभार्थी 10वीं किस्त के लिए बेनिफीशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। यह लिस्ट पोर्टल पर अपलोड हो जाती है। इसमें कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभ पाने वाले किसानों के नाम शामिल करता है। पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त करने या समस्या होने पर शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 है। इसके अलावा पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 और पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 011-24300606 भी है।

Read Also : Nuh Pollution News लाख प्रयासों के बावजूद प्रदुषण को दिया जा रहा बढावा

Read Also Former CM Bhupinder Singh Hooda in Rohtak: विपक्ष आपके समक्ष 23 को कुरुक्षेत्र में : हुड्डा

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook