Israna’s Sahil Jaglan Won Gold Medal : इसराना के साहिल जागलान ने जीता स्वर्ण पदक

0
166
Israna's Sahil Jaglan Won Gold Medal

Aaj Samaj (आज समाज),Israna’s Sahil Jaglan Won Gold Medal,पानीपत : हनुमान व्यायाम शाला इसराना के पहलवान साहिल जागलान ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता 28 से 30 मार्च 2024 में स्वर्ण पदक जीता है। साहिल ने कुश्ती में फ्री स्टाइल के 97 किलोग्राम भारवर्ग में पहली कुश्ती में कर्नाटक के बाबा साहब को 10-0 से, गुजरात के प्रवेश को 10-0 से, सेमीफाइनल में चंडीगढ़ के तनुज अंतिल को 10-0 से तथा फाइनल में दिल्ली के गौरव को 4-1 के मुकाबले से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है। साहिल की इस उपलब्धि पर पूरे गांव इसराना को गर्व है।

Connect With Us: Twitter Facebook