दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप की किसी विदेशी नेता से यह पहली मुलाकात

Today Breaking News (आज समाज), यरुशलम : आने वाले कुछ दिन मध्य पूर्व के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं। यह इसलिए हो रहा है क्योंकि इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गए। वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात करेंगे और कई बड़े निर्णय इस दौरान लिए जाएंगे। जिनका सीधा असर मध्य पूर्व पर पड़ेगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमारे निर्णयों और हमारे सैनिकों के साहस ने मध्य पूर्व के नक्शे को बदल दिया है।

मेरा मानना है कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करते हुए, हम इसे और भी बेहतर बना सकते हैं। हम सुरक्षा को मजबूत कर सकते हैं, शांति के दायरे को बढ़ा सकते हैं और ताकत के माध्यम से शांति के एक उल्लेखनीय युग को प्राप्त कर सकते हैं। इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने आगे कहा कि ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से किसी विदेशी नेता के साथ यह पहली बैठक होगी, जो इस्राइली-अमेरिकी गठबंधन की ताकत का प्रमाण है। उन्होंने कहा, ‘मैं वाशिंगटन में डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक के लिए जा रहा हूं। यह मुलाकात बहुत कुछ कहती है। मुझे लगता है कि यह इस्राइल-अमेरिकी गठबंधन की मजबूती का प्रमाण है। यह हमारी व्यक्तिगत मित्रता की मजबूती का भी प्रमाण है।’

ऑपरेशन आयरन वॉल जारी, फलस्तीन के 50 से ज्यादा आतंकी ढेर

इस्राइल डिफेंस फोर्सेज ने रविवार (स्थानीय समयानुसार) को दावा किया उसने 50 फलस्तीनी आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवादियों को लगभग दो सप्ताह पहले उत्तरी वेस्ट बैंक में शुरू किए गए अभियान के तहत निशाना बनाया गया। जेनिन, तुलकरेम और तमुन क्षेत्र में अभियान के दौरान 35 बंदूकधारी मारे गए, जबकि 15 अन्य ड्रोन हमलों में मारे गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने यह भी स्वीकार किया है कि अभियानों के दौरान एक बच्चे समेत कुछ नागरिकों को ‘गलती’ से निशाना बनाया गया। उसने 100 फलस्तीनी आतंकवादियों को हिरासत में लिया है और 40 से अधिक हथियार जब्त किए हैं। आईडीएफ ने कहा कि ‘आॅपरेशन आयरन वॉल’ के दौरान 80 से अधिक विस्फोटकों को भी निष्क्रिय किया गया। आईडीएफ ने कहा कि यह अभियान 21 जनवरी को शुरू किया गया था। यह कई और हफ्तों तक जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें : Today Breaking News : ट्रंप से मुलाकात के लिए अमेरिका पहुंचे इस्राइल के प्रधानमंत्री