Israel War: आईडीएफ के हमले में नसरल्लाह का भाई हाशेम सैफिद्दीन भी ढेर, बन सकता था हिजबुल्ला प्रमुख

0
18
Israel War: आईडीएफ के हमले में नसरल्लाह का भाई हाशेम सैफिद्दीन भी ढेर, बन सकता था हिजबुल्ला प्रमुख
Israel War: आईडीएफ के हमले में नसरल्लाह का भाई हाशेम सैफिद्दीन भी ढेर, बन सकता था हिजबुल्ला प्रमुख

Israel Hezbollah War, (आज समाज), तेल अवीव: इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के भाई के भी मारे जाने की खबर है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि होना बाकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने गुरुवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में सैफिद्दीन को निशाना बनाकर उस समय हमला किया जब वह जमीन के नीचे बनाए गए बंकर में बैठक कर रहा था। बेरूत का दक्षिणी इलाका हिजबुल्ला का गढ़ है।

यह भी पढ़ें : Assembly Elections: हरियाणा के लोग ऐसी सरकार चुनें जो भारत को मजबूती देने की दिशा में प्रयास करे : पीएम मोदी

इजरायली मीडिया ने किया मारे जाने का दावा

जानकारी के अनुसार हाशेम सैफेद्दीन को हिजबुल्ला का नया प्रमुख बनाने की चर्चा थी। इजरायल के मीडिया ने उसके मारे जाने का दावा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल के अफसरों ने बताया है कि जिस बंकर पर आईडीएफ ने बमबारी की, वहां पर सैफिद्दीन भी शामिल होने वाला था। वह वहां पहुंचा था या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है। हिजबुल्ला ने इस पर अभी कोई बयान नहीं दिया गया है। आईडीएफ ने भी सैफिद्दीन के मारे जाने को लेकर फिलहाल बयान जारी नहीं किया है।

पिछले हफ्ते मारा गया था नसरल्लाह

विदेश मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को इजरायल की सेना ने दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्ला के 10 से ज्यादा ठिकानों पर बमबारी की। गौरतलब है कि इजरायल ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को नसरल्लाह को मार गिराया था और इसके बाद कहा जा रहा था कि सैफिद्दीन उसका उत्तराधिकारी हो सकता है। नसरल्लाह का सैफिद्दीन ममेरा भाई है। अमेरिका ने 2017 में उसे आतंकी घोषित किया था। उसे हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

यह भी पढ़ें :  UP Accident: मिर्जापुर में ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 10 मजदूरों की मौत