Israel War Loss: इजरायल को युद्ध में 53 बिलियन डॉलर के नुकसान का अनुमान

0
200
Israel War Loss
इजरायल को युद्ध में 53 बिलियन डॉलर के नुकसान का अनुमान

Aaj Samaj (आज समाज), Israel War Loss, तेल अवीव: इजरायल को हमास के साथ जंग में आर्थिक तौर पर भारी नुकसान हुआ है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक फलस्तीन समर्थक आतंकी संगठन हमास के साथ बीते 53 दिन से जारी युद्ध में इजरायल को अब तक 53 बिलियन डॉलर (198 बिलियन शेकेल) के खर्च होने का अनुमान है। लीडर कैपिटल मार्केट्स द्वारा पहले युद्ध का राजकोषीय मूल्य 2023-2024 में 180 बिलियन शेकेल होने का अनुमान लगाया गया था। वित्त मंत्रालय ने कहा था कि युद्ध के चलते अर्थव्यवस्था को हर दिन करीब 270 मिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा है।

दोनों पक्षों के 14000 से ज्यादा लोगों की मौत

सात अक्टूबर से जारी जंग में इजरायल की जवाबी कार्रवाई में अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इनमें से इजरायल के करीब 1400 लोग मारे गए हैं। हमास ने सात अक्टूबर को तड़के इजरायल पर ताबड़तोड़ हजारों रॉकेट दागे थे और कई लोगों की हमास आतंकियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी। साथ ही करीब 240 लोगों को हमास आतंकी बंधक बनाकर साथ ले गए थे। हाल ही में दोनों पक्षों के बीच हुए चार दिवसीय संघर्षविराम के समझौते के तहत हमास ने कई बंधकों को छोड़ दिया है। सोमवार को संघर्षविराम की अवधि खत्म हो गई।

हमास के जड़ से खात्मे के लिए इजरायल के लगातार हमले

इजरायल ने युद्ध के बीच हमास को गाजा पट्टी से जड़ से खत्म करने के लिए लगातार हमले किए हैं, जिसमें मिसाइल, टैंक, बंदूक और तमाम तरह के हथियार इस्तेमाल किए हैं। इस बीच इजरायल के सेंट्रल बैंक ने हमास के साथ युद्ध के आर्थिक प्रभाव का मूल्यांकन किया है।

संघर्ष ने कई व्यवसायों को प्रभावित किया

इजरायल के सबसे खराब सशस्त्र संघर्ष ने कई व्यवसायों को प्रभावित कर दिया है। इसके चलते उपभोक्ता मांग को बड़ा झटका लगा है. वहीं हमास के हमले के बाद श्रमिकों का श्रम बाजार भी बंद हो गया है। बैंक आफ इजराइल की इन-हाउस रिसर्च टीम ने भी अपने आर्थिक विकास अनुमानों को कम कर दिया है और उम्मीद जताई है कि इस साल और अगले साल जीडीपी में 2 फीसदी की वृद्धि होगी, जबकि पिछले अनुमान 2023 में 2.3 फीसदी और 2024 में 2.8 फीसदी थे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook