Israel Syria News: इजरायल ने सीरिया के सैन्य ठिकानों पर भी किए हमले, जानें वजह

0
124
Israel Syria News: इजरायल ने सीरिया के सैन्य ठिकानों पर भी किए हमले, जानें वजह
Israel Syria News: इजरायल ने सीरिया के सैन्य ठिकानों पर भी किए हमले, जानें वजह

Israel Attack On Syria, (आज समाज), तेल अवीव/दमिश्क: ईरान पर हवाई हमलों के साथ ही इजरायल (Israel) ने सीरिया (Syria) पर भी हमले किए हैं। सीरियाई मीडिया ने इस बात की पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरिया में भी इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने ईरान की तर्ज पर उसके (सीरिया) सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर उन पर मिसाइल दागे हैं।

इजरायल की मिसाइलों को हवा में मार गिराया : सीरिया

हालांकि बताया गया है कि सीरियाई एयरफोर्स (Syrian Air Force) ने इजरायल की मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया है। सीरिया की मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इजरायल ने सीरिया के दक्षिणी व मध्य क्षेत्रों में कुछ मिसाइल हमले कर उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। रिपोर्टों के अनुसार गोलन हाइट्स (Golan Heights) इलाके की तरफ से सीरिया पर मिसाइल दागे गए हैं।

ईरान के साथ सीरिया पर अटैक का यह है कारण

ईरान के साथ सीरिया को इसलिए इजरायल ने निशाना बनाया है, क्योंकि सीरिया में ईरान समर्थित संगठनों के ठिकानें हैं और ये संगठन काफी समय से इजरायल पर हमले करते आए हैं। सात अक्टूबर 2023 को जब हमास ने इजरायल पर सबसे बड़ा हमला किया था, उसके बाद से सीरिया में मौजूद इन ईरान समर्थित संगठनों की तरफ से भी इजरायल में हमले बढ़े हैं।

हमास लगभग नेस्तनाबूद, हिजबुल्ला नेतृत्व भी खत्म

हाल के दिनों में इजरायल सेना ने कई बार सीरिया में एयर स्ट्राइक किए हैं। वहीं आईडीएफ गाजा में हमास नेतृत्व का लगभग पूरी तर सफाया कर चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरी तरफ लेबनान में सक्रिय हिजबुल्ला नेतृत्व का भी हमास जैसा ही हाल है। इसी कारण इजरायल का अब ईरान और सीरिया पर फोकस है।

ईरान से सुरक्षित लौटे हमारे विमान : इजरायल

इजरायल का कहना है कि ईरान द्वारा हाल ही में इजरायल पर किए गए हमलों के जवाब में उसने अटैक किए हैं। इजरायल के इस अभियान में उसकी सेना के फाइटर जेट, एयरफोर्स व रिफ्यूलर विमानों के साथ ही टोही विमानों ने हिस्सा लिया। आईडीएफ के सूत्रों ने बताया है कि उसके फाइटर अपने काम को अंजाम देने के बाद सुरक्षित इजरायल लौट चुके हैं। इजरायल के हमलों के बाद ईरान ने नागरिक उड़ानों को अगले आदेश तक कैंसिल कर दिया है।

इजरायल की सीरिया व ईरान को चेतावनी

इजरायल ने हवाले हमलों के बाद सीरिया व ईरान को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने इजरायल पर जवाबी कार्रवाई की तो इजरायल फिर दोनों देशों पर हमला करेगा। इजरायल का दावा है कि उसने हवाई हमलों में ईरान के एयरफोर्स अड्डों के साथ ही बैलिस्टिक मिसाइल उत्पादन केंद्रों को निशाना बनाया है। आईडीएफ के प्रवक्ता ने कहा, हमारा मैसेज साफ है कि यदि कोई भी इजरायल को डराने की कोशिश करेगा तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा, आज हमने इसका नमूना दिखा दिया है।

यह भी पढ़ें : Israel strikes Iran LIVE updates: इजरायल ने लिया 200 मिसाइल हमले का बदला, ईरान के कई सैन्य ठिकाने तबाह किए