Israel strikes Iran live updates: इजरायल ने लिया 200 मिसाइल हमले का बदला, ईरान के कई सैन्य ठिकाने तबाह किए

0
186
Israel strikes Iran LIVE updates: इजरायल ने लिया 200 मिसाइल हमले का बदला, ईरान के कई सैन्य ठिकाने तबाह किए
Israel strikes Iran LIVE updates: इजरायल ने लिया 200 मिसाइल हमले का बदला, ईरान के कई सैन्य ठिकाने तबाह किए

Israel-Iran war news,(आज समाज), तेल अवीव/तेहरान: इजरायल ने ईरान से 200 मिसाइल हमले का बदला ले लिया है। उसने ईरान (Iran) में कई जगह हवाई हमले किए हैं। बताया जा रहा है कि इजरायली समयानुसार रात करीब 2 बजे इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने हमले शुरू किए जो आज तड़के तक जारी रहे। गौरतलब है कि ईरान (Iran) ने एक अक्टूबर को इजरायल (Israel) पर 200 से ज्यादा मिसाइल दागे थे और इजरायल ने उसी दिन ईरान को इसका बदला लेने की चेतावनी दी थी।

  • अमेरिका ने किया इजरायल का समर्थन
  • ईरान और इराक में भी एयरस्पेस बंद
  • इजरायल पर पलटवार की उम्मीद कम

हम जवाब में ईरान पर अटैक कर रहे : आईडीएफ 

आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी (Rear Admiral Danial Hagari) ने हमलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इजराइल एक अक्टूबर को उसके ऊपर किए गए हमले के जवाब में ईरान पर अटैक कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार IDF ने महज तीन घंटे में ईरान के की सैन्य फैक्ट्री व अन्य सैन्य ठिकानों समेत 20 जगह हमले किए हैं।

तेहरान में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास भी हमला

ईरानी मीडिया ने बताया है कि ईरान की राजधानी तेहरान स्थित इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास भी इजरायल ने हमला किया है। आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि ईरान व मिडिल ईस्ट (Middle East) में उसके (ईरान) सहयोगी पिछले वर्ष 7 अक्टूबर से अलग-अलग मोर्चों से इजराइल पर हमले कर रहे हैं और ऐसे में हम भी जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है।

इजरायलियों के लिए जो करना पड़े, करेंगे : हगारी 

डेनियल हगारी ने कहा, अपनी व इजराइल के लोगों की रक्षा के लिए हमें जो कुछ भी करना पड़े, करेंगे। अटैक के बाद ईरान, इराक के साथ ही इजराइल ने भी अपने एयरस्पेस फिलहाल बंद कर दिए हैं। वहीं हवाई हमलों के बाद अमेरिका ने इजराइल का समर्थन किया है। उसने कहा है कि यह ईरान के ताबड़तोड़ मिसाइल हमलों का जवाब है।

ईरान के इन ठिकानों को निशाना बनाकर किये हमले

वहीं आईडीएफ ने बताया है कि स्पाई व फाइटर जेट से उन्होंने 1600 किलोमीटर दूर कई चरणों में ईरान एयर डिफेंस साइट और ईरान के सैन्य व बैलिस्टिक मिसाइल ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए और अपने काम को अंजाम देने के बाद उनके विमान सुरक्षित लौट आए। इजरायल ने कहा है कि इस महीने एक अक्टूबर और गत 14 अप्रैल को इजराइल को इन्हीं जगहों से निशाना बनाया गया था।

खास नुकसान नहीं हुआ : ईरानी एयर डिफेंस

ईरानी एयर डिफेंस (आईएडी) ने बताया है कि इजरायल ने ईरान के कुजेस्तान, राजधानी तेहरान और ईलाम शहर पर हवाई हमले किए हैं और इससे कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। इस बीच बताया गया है कि ईरान ने इजरायल को
बदले की धमकी दी है। रिपोर्टों में यह भी कहा जा रहा है कि ईरान के इजरायल पर पलटवार की उम्मीद कम है।

यह भी पढ़ें : India Maldives News: भारत से महंगा पड़ा पंगा, मालदीव में गहराया वित्तीय संकट