Israel PM Benjamin Netanyahu, (आज समाज), तेल अवीव: इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने इजराइल की सेना को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में अभियान चलाने का आदेश दिया है। दरअसल, गुरुवार देर रात इजरायल की राजधानी तेल अवीव में तीन बसों में सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए थे। इस संदिग्ध आतंकी हमले के मद्देनजर नेतन्याहू ने इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) को वेस्ट बैंक स्थित उग्रवादी ठिकानों में बड़े पैमाने पर गहन तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : Israel Hamas War: इजरायल ने हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया को मार गिराया!

धमाकों में नहीं हुआ है कोई नुकसान

पुलिस के अनुसार सिलसिलेवार धमाकों में कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने आतंकी हमले की आशंका जताई है। हालांकि तत्काल किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जिन बसों में धमाके हुए हैं वे इजराइल के वित्तीय केंद्र के दक्षिण स्थित बैट याम और होलोन इलाकों की पार्किंग में खड़ी थीं। अन्य दो बसों से भी बम बरामद हुए हैं। सभी बम एक जैसे थे और उनमें टाइमर लगा था।

यह भी पढ़ें : Israel Hamas War: गाजा के फलस्तीनी क्षेत्र में स्कूल पर इजरायल के हमले में 27 लोगों की मौत

डिपो में खड़ी बसों में हुए 2 धमाके

अधिकारियों के अनुसार बैट याम में डिपो में खड़ी बसों में दो बम ब्लास्ट हुए। वहीं होलोन में तीसरी बस में लगाए गए विस्फोटक उपकरण से तीसरा धमाका हुआ। नेतन्याहू के कार्यालय के एक बयान में बड़े पैमाने पर बस बम विस्फोटों की एक श्रृंखला को अंजाम देने का प्रयास कहा गया है। नेतन्याहू के बयान से पहले, इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा था कि उन्होंने आईडीएफ को पश्चिमी तट में अपने अभियान को बढ़ाने का निर्देश दिया है।

बमों को सुरक्षित हटाया गया

रिपोर्ट्स के अनुसार सूचना पर बम निष्क्रिय दस्ता मौके पर पहुंचा और बमों को सुरक्षित हटा दिया गया। शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया है कि बमों में आज सुबह विस्फोट करने की तैयारी थी। टाइमर गलत सेट कर दिया गया था जिसके कारण रात को ही बमों में धमाका हो गया। इजरायल सरकार ने सुरक्षा को देखते हुए देशभर में रेल व बस सेवाएं और ट्रेन संचालन रोक दिया है।

यह भी पढ़ें : Israel Hamas War: हमास ने शनिवार तक बंधक नहीं छोड़े तो जंग फिर शुरू : नेतन्याहू