Aaj Samaj (आज समाज), Israel Palestine War, तेल अवीव: इजरायल और फिलिस्तीनी हथियारबंद समूह हमास के बीच जंग छिड़ गई है। अलजजीरा के मुताबिक, आज सुबह आठ बजे के करीब इजरायल की राजधानी तेल अवीव के अलावा स्देरोट और अश्कलोन शहर में रॉकेट दागे गए जो रिहायशी इमारतों पर गिरे और इसमे अब तक 5 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मृतक संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है।
- इजराइली सेना ने भी युद्ध की स्थिति घोषित की
हमास ने ली हमलों की जिम्मेदारी, मिलिट्री आपरेशन का ऐलान
हमास ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए इजराइल के खिलाफ मिलिट्री आपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है। गाजा पट्टी से इजराइल की ओर सैकड़ों रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइली सेना ने युद्ध की स्थिति घोषित कर दी है। हमास का दावा है कि ‘आॅपरेशन अल-अक्सा फ्लड’ शुरू होते ही उन्होंने इजराइल पर 5 हजार रॉकेट्स से हमला किया है। इजराइल सेना के एक सैनिक का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया है।
हम जंग के लिए तैयार : इजरायल सेना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉकेट हमलों के कारण इजरायल में कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं हैं। इजराइली सेना ने भी कहा है कि वह जंग के लिए तैयार है। अपने सैनिकों के लिए उसने ‘रेडिनेस फॉर वॉर’ का अलर्ट जारी किया है।
मस्जिद को अपवित्र करने का बदला : हमास
हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने बताया कि इस आॅपरेशन को अल-अक्सा फ्लड नाम दिया गया है और यह येरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे। हमले से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। अश्कलोन शहर में हुए हमले के एक वीडियो में इमारत और सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को जलते देखा जा सकता है। मरने वालों में 70 साल की बुजुर्ग महिला है।
इजरायल की सड़कों पर हमास के लड़ाके
बता दें कि इजराइल हमास को आतंकी संगठन कहता है इसलिए शनिवार को हुए हमले को इजराइल ने आतंकी हमला बताया है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें लड़ाकों को घूमते देखा जा सकता है। हालांकि इन वीडियोज की पुष्टि नहीं हो पाई है। अश्कलोन और तेल अवीव में सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें :
- Sikkim Flood Updates: शाको चू लेक भी टूटने की कगार पर, इमरजेंसी अलर्ट जारी
- USISPF Chief Mukesh Aghi: बिना ठोस सबूत भारत पर निज्जर की हत्या के आरोप दुर्भाग्यपूर्ण
- Asiad Games 2023: एशियाड में पहली बार 100 पदक का आंकड़ा छूने पर पीएम मोदी ने भारतीय दल को दी बधाई
Connect With Us: Twitter Facebook