Israel Palestine Jang: इजरायल ने हमास के कब्जे 250 बंधकों को छुड़ाया, हमास के उप कमांडर सहित 26 आतंकी पकड़े

0
293
Israel Palestine Jang
इजरायल ने 250 बंधकों को छुड़ाया, हमास के उप कमांडर सहित 26 आतंकी पकड़े

Aaj Samaj (आज समाज), Israel Palestine Jang, यरुशलम: इजरायल और फलस्तीन आतंकी संगठन हमास के बीच जंग का आज सातवां दिन है और अभी जंग रुकने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। हमास ने जहां क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं वहीं इजरायल की ओर से लगातार हमास के खात्मे के लिए गाजा में बमबारी के साथ ही अन्य सैन्य कार्रवाई जारी है।

दोनों पक्षों के अब तक करीब 3000 लोग मरे

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वे हमास के आतंकियों को चुन-चुनकर खत्म कर देंगे। दोनों पक्षों के अब तक करीब 3000 लोग मारे जाने की बात कही जा रही है। इनमें से इजरायल में कम से कम 1,300 और गाजा पट्टी में 1,500 से अधिक लोग मारे गए हैं। इस बीच, इजरायल के रक्षा बलों ने गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए अपने 250 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। बलों ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है।

सेना की ‘शायेत 13’ इकाई ने बोला सुफा चौकी पर धावा

इजरायली सेना की ‘शायेत 13’ इकाई ने सुफा चौकी पर धावा बोला। इस दौरान हमास के 60 से अधिक आतंकी भी मारे गए। सेना ने यह दावा किया है। इजरायली सेना ने इसके अलावा हमास दक्षिणी नौसेना डिवीजन के उप कमांडर मुहम्मद अबू अली समेत 26 आंतकियों को जिंदा पकड़ा है। यह उसकी सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है।

वीडियो में आंतकियों के ठिकाने पर जाते दिख रहे सैनिक

वीडियो में, इजरायल के सैनिक एक इमारत के अंदर जाते हुए दिख रहे हैं। साथ ही गोलियों की आवाज भी सुनाई दे रही है। एक सैनिक को पीछे से गोली चलाते हुए और दूसरे को चौकी पर ग्रेनेड फेंकते देखा जा सकता है। एक सैनिक चिल्लाते दिख रहा है जाओ, उन्हें जला दो। वहीं, दूसरे को रास्ता साफ होने की जानकारी देते हुए सुना गया। इसके बाद सैनिक बंकर के अंदर गए और बंधकों को आश्वासन दिया कि वे उन्हें बचाने के लिए यहां हैं। बाद में फुटेज में, सैनिकों को एक स्ट्रेचर ले जाते हुए देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.