Israel Palestine Conflict Update: इजरायल हमास जंग में दोनों पक्षों के 2000 से ज्यादा लोगों की मौत

0
360
Israel Palestine Conflict Update
इजरायल हमास जंग में दोनों पक्षों के 2000 से ज्यादा लोगों की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Israel Palestine Conflict Update: तेल अवीव: इजरायल और फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच पिछले सप्ताहांत शनिवार से जारी जंग में दोनों पक्षों के अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों घायल हुए हैं। इजरायल ने इस बीच दावा किया कि उसने हमास के लड़ाकों से गाजा सीमा क्षेत्रों को अपने कब्जे में ले लिया है। आज युद्ध का पांचवां दिन है और कल रातभर इजराइल ने गाजा में हमास के करीब 200 ठिकानों पर हमले किए। जंग में मारे गए दोनों पक्षों के 2100 लोगों में लगभग 1200 इजराइली और करीब 900 फलस्तीनी हैं।

  • इजरायल के गाजा में रातभर हमास के 200 ठिकानों पर हमले
  • मारे गए लोगों में  1200 इजराइली और 900 फलस्तीनी हैं

अमेरिका ने इजरायल की तरफ तैनात किया जंगी जहाज

अमेरिका ने इजरायल के नेवातिम एयरबेस पर गोला-बारूद के साथ अपना कल रात पहला जंगी जहाज तैनात कर दिया है और दूसरे जंगी जहाज भेजने की तैयारी कर रहा है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से युद्ध के हालात की जानकारी ली।

इजरायल में अमानवीय तरीके से हत्याएं की गई

जो बाइडेन ने कल देर रात व्हाइट हाउस से अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका इजराइल के साथ है। उन्होंने कहा कि इजराइल में हजारों लोगों की अमानवीय तरीके से हत्याएं की गई हैं। हमलों में 14 अमेरिकी नागरिक भी मारे गए हैं। बाइडेन ने कहा, इजराइल में नरसंहार हुआ है और इजराइल को इस हमले का जवाब देने का अधिकार है।

इजरायल को मदद दोगुना करने का ऐलान

अमेरिकी राष्टÑपति ने इजराइल के लिए मदद को दोगुना करने की घोषणा की। बाइडेन ने कहा- यह आतंकवाद है, लेकिन दुख की बात है कि यहूदी लोगों के लिए यह कोई नई बात नहीं है। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि इजराइल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज को इजराइल रवाना होंगे। उनके गुरुवार को इजराइल पहुंचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook