Israel Palestine Conflict: इजरायल-हमास के बीच जंग जारी, अब तक दोनों पक्षों के 1500 से ज्यादा लोगों की मौत

0
301
Israel Palestine Conflict
गाजा स्थित शाती शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले के बाद मलबे में तब्दील यासीन मस्जिद का सोमवार को निरीक्षण करते फलस्तीनी।

Aaj Samaj (आज समाज), Israel Palestine Conflict, गाजा पट्टी: इजरायल और फलस्तीन के बीच भीषण लड़ाई लगातार जारी है। युद्ध गत सप्ताहांत शनिवार अलसुबह शुरू हुआ था और अब तक दोनों ओर से से बमबारी, मिसाइल व अन्य हमलों में दोनों पक्षों के 1500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। सूत्रों के अनुसार जंग में अब तक कुल 1,587 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से इजराइल में 900 लोग मारे और 2,300 घायल हुए हैं। वहीं गाजा पट्टी में 140 बच्चों सहित 687 फलस्तीनी मारे गए हैं और 3,726 लोग घायल हुए हैं। जानकारी है कि इजरायल के लगातार हवाई हमलों के परिणामस्वरूप गाजा में 137,000 से अधिक लोग पहले ही विस्थापित हो चुके हैं।

  • हमास ने हम पर हमला करके बड़ी गलती की : नेतन्याहू
  • इजराइल के दुश्मनों की पीढ़ियां दशकों तक याद रखेंगी

गाजा पर कब्जे का आदेश, हमास बोला, बंधकों की हत्या कर देंगे

इजराइल के रक्षा मंत्री ने सोमवार को पूरी गाजा पट्टी पर कब्जा करने का आदेश दिया है और इसके बाद रात भर इजराइल ने गाजा पर ताबड़तोड़ हमले किए। जवाब में हमास ने धमकी दी है कि वह इजराइल से पकड़े करीब 150 बंधकों की हत्या कर देंगे। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने हम पर हमला करके सबसे बड़ी गलती की है। हम इसकी ऐसी कीमत वसूलेंगे, जिसे हमास और इजराइल के बाकी दुश्मनों की पीढ़ियां दशकों तक याद रखेंगी।

बर्बरता के खिलाफ हर देश के लिए लड़ रहा इजरायल : नेतन्याहू

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, हम युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन हमारे ऊपर बेहद क्रूर तरीके से यह थोपा गया। उन्होंने कहा, हमने भले ही युद्ध शुरू नहीं किया, लेकिन इसका अंत हम ही करेंगे। इजराइल केव अपने लोगों के लिए नहीं बल्कि बर्बरता के खिलाफ खड़े हर देश के लिए लड़ रहा है।

इजरायल की सेना हमास के ठिकानों पर चुन-चुनकर हमले कर रही है। इजरायली रक्षा बलों ने सोमवार शाम को उसके ठिकानों पर हवाई हमलों का सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया। 14 सेकंड के इस फुटेज में आवासीय कॉलोनियों पर एक के बाद एक कई मिसाइल हमले होते देखे जा सकते हैं. गजा पट्टी पर हुए कम से कम छह धमाकों के बाद गहरे भूरे धुएं के गुबार ने पूरे इलाके को ढक दिया।

इजरायली सेना ने गाजा के 426 ठिकानों को निशाना बनाया

जानकारी के अनुसार आधिकारिक तौर पर युद्ध की घोषणा होने के बाद से इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के 426 ठिकानों को अपना निशाना बनाया है। उधर हमास ने सोमवार को कहा कि उसने इजरायली हवाई हमलों के जवाब में इजरायल के दक्षिणी शहर अशदोद और अश्कलोन की ओर 120 रॉकेट दागे। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इजरायल के लगातार हवाई हमलों के परिणामस्वरूप गाजा में 137,000 से अधिक लोग पहले ही विस्थापित हो चुके हैं। इजरायली सेना ने मंगलवार को इजरायल के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए अगले तीन दिन तक शेल्टर होम में रहने को कहा है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.