Israel Lebanon News: आईडीएफ के हमले में हिजबुल्लाह का शीर्ष कमांडर हुसैन इब्राहिम कसाब ढेर

0
121
Israel Lebanon News आईडीएफ के हमले में हिजबुल्लाह की फोर्स का शीर्ष कमांडर हुसैन इब्राहिम कसाब ढेर
Israel Lebanon News : आईडीएफ के हमले में हिजबुल्लाह की फोर्स का शीर्ष कमांडर हुसैन इब्राहिम कसाब ढेर

Israel Air Strike, (आज समाज), तेल अवीव/बेरूत: इजरायल ने लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह के अल-हज रदवान फोर्स के एक शीर्ष कमांडर को मार गिराया है। हमले की फुटेज जारी करते हुए इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) की सेना ने दावा किया है कि इसमें हुसैन इब्राहिम कसाब को ढेर कर दिया गया है। हिजबुल्ला ने भी कसाब की मौत की पुष्टि की है।

ड्रोन अटैक में किया ढेर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हुसैन इब्राहिम कसाब लेबनान के टायर शहर से मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी इजरायल ने ड्रोन अटैक में उसे मार गिराया। इजरायली सेना का कहना है कि 7 अक्टूबर से अब तक हिजबुल्ला के 412 आतंकी मारे जा चुके हैं और इब्राहिम कसाब भी उन्हीं में से एक है।

हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर दागे थे 55 रॉकेट

हिजबुल्लाह ने इजरायली हवाई हमले के जवाब में शनिवार को उत्तरी इजरायल पर 55 रॉकेट दागे थे। इजरायल के हमले में दक्षिणी लेबनान के नबाटिया शहर के पास 10 लोगों की मौत हो गई थी। आईडीएफ का कहना है कि हिजबुल्ला के कुछ रॉकेट खुले इलाकों में गिरे जबकि अन्य ने कई जगहों पर आग लगा दी।

इजरायल ने सेंट्रल गाजा में 40 ठिकानों पर की है बमबारी

इजरायल की सेना ने बताया है कि उसने हमास के उस दावे के बाद सेंट्रल गाजा में 40 आतंकी ठिकानों पर बमबारी की है, जिसमें हमास ने कहा था कि उसके लोगों ने दक्षिण गाजा में कुछ इजरायली सैनिकों को मार डाला है और कुछ को जख्मी कर दिया है। इजरायली सैन्य प्रवक्ता अविचाय एड्रै ने यह जानकारी दी है।

हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर दागे थे 55 रॉकेट

हिजबुल्लाह ने इजरायली हवाई हमले के जवाब में शनिवार को उत्तरी इजरायल पर 55 रॉकेट दागे थे। इजरायल के हमले में दक्षिणी लेबनान के नबाटिया शहर के पास 10 लोगों की मौत हो गई थी। आईडीएफ का कहना है कि हिजबुल्ला के कुछ रॉकेट खुले इलाकों में गिरे जबकि अन्य ने कई जगहों पर आग लगा दी।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि इजरायली सेना ने एक अलग बयान में सेंट्रल गाजा में माघाजी शरणार्थी शिविर में रह रहे लोगों से तुरंत हटने को कहा है। यहां से इजरायल की ओर राकेट दागे गए थे। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों से हमास द्वारा लगातार रॉकेट दागे जाने के कारण हटने के लिए कहा गया, नहीं तो सेना बलपूर्वक हटाएगी।