Israel Lebanon News: हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल के हमलों में 490 से ज्यादा लोगों की मौत

0
118
Israel Lebanon News हिजबुल्लाह के ठिकानों में इजरायल के हमलों में 490 से ज्यादा लोगों की मौत
Israel Lebanon News : हिजबुल्लाह के ठिकानों में इजरायल के हमलों में 490 से ज्यादा लोगों की मौत

Israel Attacks On Hezbollah, (आज समाज), तेल अवीव: हिजबुल्लाह की हिमाकत के बाद इजरायल लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक इजरायल की ओर से लेबनान में हिजबुल्लाह के 1600 से ज्यादा ठिकानों को  निशाना बनाकर किए गए हमलों में 490 से ज्यादा लोग मारे गए और 1600 से ज्यादा जख्मी हो गए हैं।

लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय ने की हमलोंं की पुष्टि

लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजरायल के हमलों में 492 लोगों की मौत हो गई है जिनमें 58 महिलाएं, 35 बच्चे भी शामिल हैं। हमलों में 1645 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। लेबनानी अफसरों के अनुसार इजरायली सेना की और से  देश को 80,000 से ज्यादा संदिग्ध इजरायली कॉल्स मिले, जिसमें उसके नागरिकों को इलाका खाली करने की वार्निंग दी गई है

हथियार जमा करने के ठिकाने पर किए ताबड़तोड़ हमले

अधिकारियों ने बताया कि हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई पहले से इजरायल ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के नागरिकों को खाली करने की चेतावनी दी थी। इजरायल सेना की ओर से साफ कहा गया था कि वह हिजबुल्लाह के हथियार जमा करने के ठिकाने लेबनान की बेका घाटी में हमला करने वाली है।

सेफ जगह चले जाएं आम लोग : नेतन्याहू

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा कि सेना की इस चेतावनी को सीरियसली लें। उन्होंने कहा, कृपया आम लोग खतरे से दूर हो जाएं। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमारा अभियान खत्म पर आप सुरक्षित अपने-अपने घरों में लौट सकते हैं। नेतन्याहू ने कहा, हम जंग नहीं चाहते। हम खतरे खत्म करना चाहते हैं। सेना ने कहा है कि उसे इस मिशन को कंपलीट करने के लिए जो कुछ भी करना होगा, वह करेंगे। उम्मीद है कि मिशन को जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

हिजबुल्लाह को खदेड़ने के लिए जो करना पड़े करेंगे : इजरायल 

इजरायल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा है कि सेना इजराइल से सटी लेबनान की सीमा से हिजबुल्लाह को खदेड़ने के लिए जो भी करना पड़े करेगी। उनका दावा है कि सोमवार को हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों से उसे भारी नुकसान पहुंचा है। हगारी ने कहा, इजरायल के युद्धक विमानों ने सोमवार को हिजबुल्लाह के 1,300 ठिकानों को निशाना बनाया है। हिजबुल्लाह के कई लड़ाके रिहायशी क्षेत्र में छिपे थे।

यह भी पढ़ें :  Jammu-Kashmir: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल