Possibility Of Another War, (आज समाज), वाशिंगटन: रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग के बीच एक और युद्ध की आशंका नजर आने लगी है। पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका द्वारा क्षेत्र में अपनी सैन्य तैनाती बढ़ाने के बाद यह खतरा दिखने लगा है। बता दें कि अमेरिका ने पश्चिम एशिया में और युद्धक व लड़ाकू विमान तैनात करने का निर्णय लिया है। अमेरिका ने ऐसे समय यह फैसला किया है, जब ईरान ने इजरायल पर हमले की धमकी दी है, जिसके चलते दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। हिजबुल्ला भी अपने कमांडर की मौत के बाद से इजरायल पर हमले की तैयारी में है।
अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन की उप-सचिव सबरीना सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘रक्षा विभाग लगातार ऐसे कदम उठाता रहेगा, जिससे ईरान और ईरान के सहयोगियों द्वारा क्षेत्रीय तनाव बढ़ाने की संभावना को कम किया जा सके। उन्होंने कहा, 7 अक्टूबर 2023 के इजरायल पर हमास के हमले के बाद से रक्षा सचिव ने बार-बार कहा है कि अमेरिका पश्चिम एशिया में अपने हितों की सुरक्षा करेगा और साथ ही इजरायल की सुरक्षा का अपना पक्का वादा भी निभाएगा।
पेंटागन ने पश्चिम एशिया में मौजूद अपने युद्धपोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट की जगह लेने के लिए अपने युद्धपोत यूएसएस अब्राहम लिंकन को भेजा है। लड़ाकू विमानों से युक्त स्ट्राइक ग्रुप भी पश्चिम एशिया भेजा गया है। साथ ही अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड आॅस्टिन ने बैलिस्टिक मिसाइल से लैस क्रूजर व विध्वंसक जहाज भी यूरोपीय कमांड के अंतर्गत पश्चिम एशिया भेजने का आदेश दिया है। इसके अलावा लड़ाकू विमानों की एक स्कवॉड्रन भी वहां भेजी जा रही है।
गौरतलब है कि बीते दिनों इजरायल के गोलन हाइट्स वाले इलाके में हुए एक रॉकेट हमले में 12 इजरायली किशोरों और बच्चों की मौत हो गई थी। जवाब में हाल ही में इजरायल ने बेरूत में हमला कर हिजबुल्ला के कमांडर फौद शुक्र को मार गिराया था। इसके कुछ ही घंटे बाद ईरान में एक इमारत को निशाना बनाकर किए गए हमले में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की मौत हो गई थी। इसका आरोप भी इजरायल पर लगा है। इस घटना के बाद ईरान ने इजरायल को हमले की धमकी दी है। वहीं हिजबुल्ला भी इजरायल से बदला लेने की तैयारी में है। यही कारण है कि पश्चिम एशिया में इन दिनों तनाव बढ़ा है और इजरायल-हमास जंग के अब पूरे क्षेत्र में फैलने का खतरा बन गया है।
सैफ ने बच्चों-महिलाओं को बचाने की कोशिश की इस कारण हमलावर छोटे बेटे तक नहीं…
PM Modi Schedule, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के तहत आज…
ओडिशा से लौट रही थी बस Road Accident In Andhra Pradesh, (आज समाज, अमरावती: आंध्र प्रदेश…
Drug Trafficking, (आज समाज, अहमदाबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अहमदाबाद ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए)…
Sheikh Hasina Facebook Post, (आज समाज, ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुप्पी…
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…