Israel-Hezbollah News: हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायल पर 150 से ज्यादा रॉकेट दाग

0
171
Israel-Hezbollah News हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायल पर 150 से ज्यादा रॉकेट दाग
Israel-Hezbollah News : हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायल पर 150 से ज्यादा रॉकेट दाग

Israel-Hezbollah Conflict, (आज समाज), तेल अवीव: ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायल पर 150 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह जानकारी दी है। अधिकारियों के अनुसार इसके जवाब में इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर तबाड़तोड़ एयर स्ट्राइक की है। आईडीएफ ने अपने नागरिकों को हिजबुल्लाह के ड्रोन व मिसाइल हमलों को लेकर सतर्क किया है। लेबनान से सटे इजरायल के उत्तरी इलाके में अलर्ट के सायरन बजते सुने गए हैं।

आयरन डोम ने नष्ट किए हिजबुल्लाह के रॉकेट

आईडीएफ ने अपनी पोस्ट में बताया है कि हिजबुल्लाह ने जो इजराइली क्षेत्र की ओर 150 से अधिक प्रोजेक्टाइल लॉन्च किए हैं, उन्हें आयरन डोम से नष्ट कर दिया है। इजरायली सेनाओं ने बताया है-हम आतंकी ढांचे को निशाना बनाते हैं और वे नागरिकों को निशाना बनाते हैं।

दक्षिणी लेबनान के लोगों को सतर्क किया

इजरायली सेना ने इससे पहले आज सुबह दक्षिणी लेबनान के लोगों को जारी एक संदेश में कहा, हम आपके घरों के पास इजरायली क्षेत्र पर बड़े पैमाने पर हमले करने के लिए हिज्बुल्लाह की तैयारियों पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा, आप खतरे में हैं, इसलिए जल्द वह इलाका छोड़कर चले जाएं।

आईडीएफ ने कहा, हम हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं और उन्हें खत्म कर रहे हैं। सुबह 5:00 बजे से कुछ पहले जारी एक अलग बयान में आईडीएफ ने कहा कि उसके जेट लेबनान में उन लक्ष्यों पर हमला कर रहे हैं, जो इजराइलियों के लिए कोई खतरा पैदा करते हैं।