IDF Hezbollah News, (आज समाज), तेल अवीव: लेबनान में कट्टरपंथी संगठन हिजबुल्लाह (Hezbollah) की कमर तोड़ने में जुटी इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इजरायल के कमांडो ( Israeli commandos) ने हिजबुल्लाह के नौसैनिक टॉप विंग कमांडर (Hezbollah top Naval commander) को लेबानान में के तट के पास खाली पड़े एक मकान से उसे दबोचा है और इस पूरे आपरेशन का सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) भी सामने आया है।

इमाद फदल अम्हाज है कमांडर का नाम

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार आईडीएफ की गिरफ्त में आए हिजबुल्लाह के नेवल कमांडर की पहचान इमाद फदल अम्हाज (Imad Fadhel Amhaj) के रूप में हुई है। वह हिजबुल्लाह नेवी के टॉप अफसरों में शामिल था और उसे इजरायल से सटे क्षेत्रों में संगठन के स्पीडबोट और दूसरे गनशिप के आॅपरेशन की निगरानी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इजरायल के एक अधिकारी ने बताया कि फदल अम्हाज से हिजबुल्लाह के नौसैनिक के अभियानों को लेकर पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें : UP Crime: ग्रेटर नोएडा में बॉयफ्रेंड ने सरेआम सड़क पर गर्लफ्रेंड को जड़े थप्पड़, वारदात का वीडियो वायरल

आपरेशन में शामिल थे 25 से अधिक जांबाज

फदल अम्हाज (Fadhel Amhaj) की धर पकड़ के लिए आॅपरेशन कथित तौर पर यूनिफिल के हिस्से के तौर पर कार्य करने वाले जर्मनी के नौसैनिक बलों के साथ तालमेल बिठाकर किया गया। इजरायली मीडिया ने लेबनानी अधिकारियों के दावों के हवाले से यह जानकारी दी है। आपरेशन में 25 से अधिक जांबाज शामिल थे। रिपोर्टों के अनुसार आईडीएफ के जवान समुद्र तट के पास एक केबिन में घुसे और वहां अकेले रह रहे फदल अम्हाज को उन्होंने अगवा कर लिया। लेबनान घटना की जांच कर रहा है।

हिजबुल्लाह की सुपोट करने वाले एक मीडियाकर्मी ने बताया कि इजरायल के सैनिकों के एक बड़े ग्रुप ने रिसॉर्ट सिटी में लैंड कर स्पीड बोट पर रवाना होने से पहले उस शख्स (फदल अम्हाज) को दबोचा। सीसीटीवी फुटेज में आईडीएफ के सैनिक सड़क पर चलते दिख रहे हैं। दो सैनिकों ने एक व्यक्ति को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें : UP Meerut News: व्यक्ति ने नाबालिग से दिनदहाड़े की छेड़छाड़, लड़की ने किसी तरह बचाई जान, वीडियो वायरल