Israel-Hamas War Updates: इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले शुरू किए

0
195
Israel-Hamas War Updates इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले शुरू किए
Israel-Hamas War Updates : इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले शुरू किए

Israel-Hamas Conflict, (आज समाज), तेल अवीव: इजरायल और हमास में बीते करीब एक साल से जारी जंग के बीच अब यह लड़ाई लेबनान तक पहुंच गई है। इजरायल की सेना ने लेबनान में अब हमले शुरू किए हैं। इजरायली रक्षा बलों द्वारा आज जारी किए गए एक बयान में कहा गया, इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने हिजबुल्लाह आतंकी संगठन की पहचान की है, जो इजरायली क्षेत्र की ओर मिसाइल व रॉकेट हमले की तैयारी में है। इन खतरों को देखते हुए आईडीएफ लेबनान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहा है।

हिजबुल्लाह ने भी किया इजरायल पर हमलों का ऐलान

ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर बड़ी संख्या में रॉकेट और ड्रोन हमले करने का ऐलान किया है। उसने इसे बेरूत में अपने कमांडर की हत्या का बदला बताया है। पिछले महीने इजरायल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स में मिसाइल हमले में 12 युवाओं की मौत हो गई थी और जवाब में इजरायली सेना ने बेरूत में एक सीनियर हिजबुल्लाह कमांडर की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

तेल अवीव में विमानों की आवाजाही रोकी

उधर तेल अवीव में बेन गुरियन एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही रोक दी गई है। वहीं इजरायल मीडिया का कहना है थ्क इजरायली कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई है। पीएमओं की ओर से बताया गया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाएंगे।

दक्षिणी लेबनान निवासियों के लिए जारी की चेतावनी

इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के उन इलाकों के रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है, जहां हिजबुल्लाह एक्टिव है। आईडीएफ की ओर से अरबी भाषा में जारी किए गए एक संदेश में कहा गया है कि वे तुरंत वहां से चले जाएं। जो कोई भी उन इलाकों के पास है, जहां हिजबुल्लाह सक्रिय है, उसे खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए तुरंत वहां से चले जाना चाहिए।