Aaj Samaj (आज समाज), Israel Hamas War Update, तेल अवीव: इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है और वह अपने इस फैसले पर अब भी कायम है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एक इजरायली अधिकारी ने चेतावनी दी है कि गाजा में युद्ध अभी 7 महीने और चलेगा यानी साल के अंत तक जंग जारी रह सकती है। बता दें कि इजरायल ने अपने बंधकों को मुक्त करा लिया है, लेकिन अब हमास का विनाश ही उसका आखिरी मकसद है।
- इजरायल ने मुक्त करवा लिए हैं अपने बंधक
वैश्विक आक्रोश के बावजूद इजरायल के हमले जारी
इजरायल ने बढ़ते वैश्विक आक्रोश के बावजूद अपने सैन्य हमले जारी रखे हैं। गौरतलब है कि बीते रविवार को राफा में इजरायल के हमले में कम से कम 45 आम लोग मारे गए और 200 अन्य घायल हो गए थे और इसकी पूरी दुनिया में आलोचना हुई। इजरायल का यह हमला विस्थापितों के शिविर में हुआ था।
इजरायली राष्ट्रपति ने मानी है अपनी गलती
हालांकि, बाद में इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले को दुखद बताकर अपनी गलती मानी। इसके बाद लगा कि इजरायल युद्ध समाप्त कर देगा, लेकिन इजरायल ने अपने ताजा बयान में साफ कर दिया है कि युद्ध फिलहाल खत्म नहीं होगा। इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हनेगबी के मुताबिक इजरायल के वॉर कैबिनेट ने साल 2024 को ‘कॉम्बैट आफ ईयर यानी लड़ाई का वर्ष’ घोषित किया है। वॉर कैबिनेट भी चाहता है कि राफा में इजरायल का एक्शन जारी रहे।
अमेरिका ने कभी खुलकर जंग खत्म करने को नहीं कहा
अमेरिका भले ही मौतों को लेकर इजरायल की आलोचना कर रहा है, मगर उसने कभी भी खुलकर इजरायल को युद्ध खत्म करने को नहीं कहा है। जबकि इंटरनेशनल कोर्ट आॅफ जस्टिस ने इजरायल को राफा में तुरंत युद्ध रोकने को कहा है। हनेगबी ने कहा, हम अब 2024 के पांचवें महीने में हैं। इसका मतलब है कि अपने मिशन में कामयाब होने और हमास को पूरी तरह से खत्म करने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में इजरायल को सात महीने और लग सकते हैं।
सेंट्रल राफा में पहली बार इजरायली टैंक दिखे
इजरायली अफसर की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब सेंट्रल राफा में आॅपरेशन शुरू होने के बाद पहली बार इजरायली टैंक देखे गए। इजरायली सैनिक लगातार दक्षिणी गाजा शहर की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि, राफा में इजरायली आक्रमण के खिलाफ पूरी दुनिया गोलबंद है। लगातार इजरायल पर दुनिया प्रेशर दे रही है। लेकिन इसके बावजूद इजरायल राफा में हमास के खिलाफ जंग में आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook