Aaj Samaj (आज समाज), Israel-Hamas War, तेल अवीव: इजरायल और फ्लस्तीनी कट्टरपंथी संगठन हमास के बीच जंग में तीन भारतीय घायल हो गए जिनमें एक की मौत हो गई है। तीनों केरल के रहने वाले हैं। सोमवार सुबह करीब 11 बजे इजरायल की उत्तरी सीमा के पास स्थित गैलीली इलाके में मिसाइल हमला हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेबनान की ओर से इजरायल में एंटी टैंक मिसाइल दागी गई। बताया जा रहा है कि मिसाइल किसी खेत में जा गिरी, जहां काम कर रहे लोग इसकी जद में आए गए।
पटनीबिन मैक्सवेल हुआ हमले का शिकार
हमले में मारे गए भारतीय नागरिक की पहचान केरल के कोल्लम के रहने वाले पटनीबिन मैक्सवेल के रूप की गई है। घायलों में बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन हैं। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि मिसाइल हमले में झुलस जाने की वजह से जॉर्ज को पास के बेलिनसन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जॉर्ज का चेहरा झुलस गया है और उसका आॅपरेशन किया जा रहा है। वह रिकवर कर रहा है। जॉर्ज भारत में अपने परिवार से बात कर सकता है। वहीं, मेल्विन को हल्की चोटें आई हैं और उसे उत्तरी इजरायल के जिव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वह केरल के इडुक्की का रहने वाला है।
भारतीय दूतावास ने पटनीबिन की मौत पर जताई संवेदना
इजरायल में भारतीय दूतावास ने पटनीबिन की मौत पर संवेदना व्यक्त की है। दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया, हम हिज्बुल्लाह के कायराना आतंकी हमले में एक भारतीय नागरिक की मौत की कड़ी निंदा करते हैं। बयान के अनुसार पटनीबिन एक बागान में काम कर रहा था तभी हमला हुआ। दूतावास ने कहा, हमारी प्रार्थना और संवेदनाएं पीड़ित और घायलों के परिवारों के साथ है। इजरायल मेडिकल संस्थाएं घायलों का सर्वोत्तम इलाज कर रही हैं। इजरायल आतंकवाद की घटनाओं में मारे गए प्रत्येक नागरिक फिर चाहे वो भारतीय हो या फिर विदेशी उनके साथ समान व्यवहार करता है।
लेबनान के हिज्बुल्लाह पर हमले का शक
माना जा रहा है कि मिसाइल हमला लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह ने किया है। वह आठ अक्टूबर के बाद से इजरायल पर लगातार रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है। बता दें कि इजरायल और हमास के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से जंग जारी है। हमास ने इजरायल पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे। इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान कर दिया था। दोनों पक्षों के बीच जारी युद्ध में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:
- NIA Raid In Jails: जेलों में कैदियों को आतंकी बनाने में जुटा लश्कर, एनआईए के 17 जगह छापे
- Kisan Andolan Day 22: पंजाब-हरियाणा को छोड़कर अन्य राज्यों के किसान करेंगे कल दिल्ली कूच
- RLD Joins NDA: राष्ट्रीय लोकदल एनडीए में शामिल, जयंत चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह व बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात
Connect With Us: Twitter Facebook