Israel Hamas War: इजराइल के ताबड़तोड़ हमलों से घिरा हमास युद्धविराम को तैयार

0
98
Israel Hamas War
इजराइल के ताबड़तोड़ हमलों से घिरा हमास युद्धविराम को तैयार।

Aaj Samaj (आज समाज), Israel Hamas War, तेल अवीव: इजराइल के ताबड़तोड़ हमलों से घिरा हमास युद्धविराम (सीजफायर) के लिए तैयार हो गया है। उसने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर युद्धविराम की सभी शर्तें मानने का ऐलान किया है। हमास के नेता इस्माइल हानियेह ने कहा है कि कतर के प्रधानमंत्री शेखर मोहम्मद अब्दुलरहमान अल थानी और मिस्र के मंत्री अब्बास कामेल के साथ टेलीफोन पर बातचीत में इसकी सूचना दे दी गई है और अब इस पर इजराइल को निर्णय लेना है।

  • हमास के खात्मे की कसम खा चुका है इजराइल

कतर और मिस्र कर रहे मध्यस्थता

बता दें कि कतर और मिस्र हमास व इजराइल के बीच मध्यस्थता का काम कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इजराइल ने हालांकि, फिलहाल हमास की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया है। अलजजीरा ने बताया कि हमास ने जिस समझौते को स्वीकार किया है, उसमें तीन चरणों में युद्धविराम की बात कही गई है। हर चरण 42 दिन तक चलेगा।

शर्तें क्या होंगी, बंधकों का क्या होगा, फिलहाल नहीं कोई जानकारी

सीजफायर की हमास की शर्तें क्या होंगी और फलस्तीन व इजराइल के बंधकों का क्या होगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। हमास के सीजफायर के ऐलान के बाद उधर सेंट्रल गाजा में खुशी का माहौल है। लोग झूम रहे हैं। बता दें कि इजरायल 7 अक्टूबर 2023 के हमले के बाद हमास का खात्मा करने की कसम खा चुका है।

इजराइल ने राफा में तेज किए हमले

दूसरी तरफ इजराइल ने जंग के आखिरी फेज की शुरुआत करते हुए दक्षिणी गाजा के राफा प्रांत के कई इलाकों में हमले तेज कर दिए हैं। मंगलवार सुबह वहां कई हवाई हमले हुए। इस बीच फलस्तीन नागरिक सुरक्षा ने बताया कि नागरिक सुरक्षा टीमों ने कई घरों के नीचे से शव बाहर निकाले हैं और कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

राफा में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे जमीनी हमले: यूएन

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने सोमवार को राफा पर जमीनी आक्रमण को असहनीय बताते हुए चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि राफा पर जमीनी हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। बता दें कि मंगलवार सुबह से राफा में हवाई हमलों की संख्या बढ़ी है। इसके काफी दुष्प्रभाव पड़ेंगे। जानमाल की हानि भी होगी।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook