Israel Hamas War: गाजा के फलस्तीनी क्षेत्र में स्कूल पर इजरायल के हमले में 27 लोगों की मौत

0
173
israel Hamas War गाजा के फलस्तीनी क्षेत्र में इजरायल के हमले में 27 लोगों की मौत
israel Hamas War : गाजा के फलस्तीनी क्षेत्र में इजरायल के हमले में 27 लोगों की मौत

Israel Attack On School In Palestinian Territory, (आज समाज), तेल अवीव: इजरायल की ओर से गाजा पट्टी में हमले जारी हैं। इजरायली सेनाओं ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा के फलस्तीनी क्षेत्र में एक स्कूल पर हमला किया, जिसमें मृतक संख्या 27 के कीरब पहुंच चुकी है। इस हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार जिस स्कूल पर हमला हुआ है उसे विस्थापित फलस्तीनियों ने अपना आश्रय स्थल बनाया था।

चार दिन में लगातार यह चौथा हमला

इजरायल की तरफ से यह चार दिन में किया गया लगातार चौथा हमला है। हालांकि, इस हमले को लेकर इजरायल की तरफ से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। नासिर अस्पताल के सूत्र के अनुसार, हमला दक्षिणी शहर खान यूनिस के पास अबासन में अल-अवदा स्कूल के गेट पर हुआ।

इजरायल ने तीन हमलों की बात स्वीकारी

इजरायल ने स्कूल पर हुए इस हमले से पहले 3 हमलों को स्वीकार किया है। अधिकारियों ने कहा कि तीनों हमलों में स्कूल में छिपे आतंकियों को निशाना बनाया गया था। हालांकि, हमास ने इजरायल के इस दावे का खंडन किया है कि वह सैन्य उद्देश्यों के लिए स्कूल, अस्पताल और अन्य नागरिक सुविधाओं का उपयोग करता है।

शनिवार को हुए हमले में मारे गए थे 16 लोग

क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को मध्य गाजा के नुसीरात में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित अल-जौनी स्कूल पर हुए इजरायली हमले में करीब 16 लोग मारे गए थे। फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी, यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा कि इजरायली हमले के समय स्कूल में 2,000 लोगों ने शरण ली थी।

पिछले साल 7 अक्टूबर से जारी है युद्ध

हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद से इजरायली सेना ने गाजा में फलस्तीनी क्षेत्र को अपना निशाना बनाया। इजरायल की जवाबी कार्रवाई के साथ युद्ध की शुरुआत हुई और तब से अब तक गाजा में चलने वाले स्कूल और अन्य आश्रय स्थलों में 500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।